JioHotstar पर भारत में ट्रेंड हो रहीं ये 5 सीरीज-फिल्में, टॉप-5 लिस्ट में किस-किसका नाम?
Photo Credit- Instagram
Jio Hotstar Top 5 Trending Shows: अगर आप भी घर बैठकर ओटीटी पर शोज देखने के शौकीन हैं, तो हम आपके लिए जियो हॉटस्टार के ट्रेंडिंग शोज लेकर आए हैं। इन शोज को आप अपने फ्री टाइम में बैठकर देख सकते हैं। वहीं इन शोज को देखकर आप जरा भी बोर नहीं होंगे। इनमें पंकज त्रिपाठी के शो से राम कपूर तक के शो शामिल है। वीकेंड पर भी फैंस के साथ बैठकर देखने के लिए ये बेस्ट हैं। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में और किस-किसका नाम शामिल है?
यह भी पढ़ें: चिंकी-मिंकी की जोड़ी की वापसी, Chhoriyan Chali Gaon में जमाएंगी रंग; जानें कौन हैं ये जुड़वा बहनें?
Laughter Chefs
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के इस कुकिंग शो में आपको कॉमेडी के साथ-साथ किचन में कुकिंग का तड़का देखने को मिलेगा। जियो हॉटस्टार पर ये शो पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं इसमें आपको टीवी के मशहूर सेलेब्स कुकिंग करते नजर आएंगे। वीकेंड पर देखने के लिए ये बेस्ट शो है।
Criminal Justice
पंकज त्रिपाठी की ये क्राइम थ्रिलर सीरीज जियो हॉस्टार पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इसमें आपको कोर्ट रूम ड्रामा से लेकर सस्पेंस से भरपूर क्लाइमैक्स देखने को मिलेगा। वहीं हर एपिसोड के लास्ट में आपको एक ट्विस्ट होगा जो आपको इस शो को देखने के लिए मजबूर कर देगा। इसमें आपको पंकज त्रिपाठी के साथ-साथ मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला और आशा नेगी भी लीड रोल में नजर आ रही हैं।
Mistry
राम कपूर और मोना सिंह की ये वेब सीरीज भी जियो हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रही है। इसमें आपको मजेदार ट्विस्ट्स और टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं। अगर आपने अभी तक ये सीरीज नहीं देखी है तो वीकेंड पर इसे अपनी फैमिली के साथ बैठकर बिंज वॉच कर सकते हैं।
Special Ops
केके मेनन की इस थ्रिलर सीरीज का दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है। वहीं नया सीजन आने से पहले इसका पहला सीजन ट्रेंड कर रहा है। अगर आप किसी अच्छी थ्रिलर सीरीज की तलाश में हैं तो ये आपके लिए एकदम बेस्ट है। केके मेनन के साथ-साथ इसमें करण टैकर, सना खान, नीरज पांडे, तान्या सचदेवा और रेवती पिल्लई मुख्य भूमिका में हैं।
Game of Thrones
ये अमेरिकन ड्रामा सीरीज भी जियो हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रही है। इसके 8 सीजन रिलीज हो चुके हैं। वहीं इस सीरीज का नाम भारत की सबसे बेहतरीन सीरीज में लिया जाता है। लीना हेडी, पीटर डिंकलेज, किट हैरिंगटन, एमिलिया क्लार्क और मैसी विलियम्स जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Netflix पर Aap Jaisa Koi देखें तो प्यार हो जाए, माधवन-फातिमा सना शेख की लव स्टोरी में क्या खास?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.