क्या Khatron Ke Khiladi 15 का हिस्सा बनेंगे Krushal Ahuja? पोस्ट से मिला जवाब
Khatron Ke Khiladi
Khatron Ke Khiladi 15: बिग बॉस 18 के बाद अब हर किसी को खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में खबर सामने आई थी कि स्टारप्लस के पॉपुलर सीरियल 'झनक'फेम एक्टर क्रुशाल आहूजा को मेकर्स ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के लिए अप्रोच किया था। अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है, उस पर एक्टर ने खुद अपना जवाब दे दिया है।
यह भी पढ़ें: Priya Banerjee का मंगलसूत्र है बेहद यूनिक, Prateik Babbar की मां से जुड़ा है कनेक्शन
झनक में आने वाला है लीप (Khatron Ke Khiladi 15)
क्रुशाल आहूजा इन दिनों सीरियल झनक में नजर आते हैं, जहां उनके साथ हिबा नवाब लीड रोल में नजर आती हैं। ऐसे में खबरें थी कि शो में जल्द ही लीप आने वाला है। मगर अब क्रुशाल आहूजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस खबर का सच रिवील किया है। क्रुशाल आहूजा ने लिखा, 'अरे दोस्तों। उन सभी लोगों के लिए जो मुझे मैसेज कर रहे हैं और लीप के बारे में पूछ रहे हैं। हां, यह सच है कि हम कुछ समय के लिए यहां रहेंगे! लीप को आगे बढ़ा दिया गया है।'
खतरों के खिलाड़ी का मिला ऑफर
इसके साथ ही झनक एक्टर ने खतरों के खिलाड़ी 15 का ऑफर मिलने की खबरों का भी सच रिवील किया है, जो बीते कुछ दिनों से गॉसिप गलियारों में छाया हुआ था। एक्टर क्रुशाल आहूजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में आगे लिखा है, 'हां मुझे खतरों के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन अभी इंतजार करना होगा। लेकिन जल्दी ही दिखेंगे वह भी! आइए शो और अनिरुद्ध की फीलिंग को अभी के लिए जिंदा रखें!'
[caption id="attachment_473966" align="alignnone" ] क्रुशाल आहूजा की इंस्टाग्राम स्टोरी[/caption]
क्या KKK 15 करेंगे क्रुशाल आहूजा?
हालांकि क्रुशाल आहूजा की इंस्टाग्राम स्टोरी से यह बात तो साफ हो गई है कि रोहित शेट्टी के शो से उनको ऑफर आया है, लेकिन एक्टर ने अपने हिस्सा लेने को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। एक्टर ने यह नहीं बताया है कि वो खतरों के खिलाड़ी का अगला सीजन करेंगे या बाद में शो में हिस्सा लेंगे। खैर, क्रुशाल आहूजा अगर खतरों के खिलाड़ी का सीजन 15 में पार्ट लेते हैं, तो उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे।
यह भी पढ़ें: 612 करोड़ कमाई, 2023 में आई, 1 साल से OTT पर काट रही गदर, JioHotstar पर मौजूद ये फिल्म
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.