Tuesday, 7 January, 2025

---विज्ञापन---

‘मैं जा रही हूं…’, ब्यूटी इन्फ्लुएंसर का मौत से पहला का आखिरी वीडियो वायरल

Jennifer Soares Martins Passed Away: जेनिफर सोरेस मार्टिंस एक मशहूर ब्यूटी इन्फ्लुएंसर थीं, जिनकी 28 साल की उम्र में मौत हो गई है। उनकी मौत से पहले आखिरी खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Jennifer Soares Martins death
Jennifer death

Jennifer Soares Martins Passed Away: जानी-मानी ब्यूटी इन्फ्लुएंसर जेनिफर सोरेस मार्टिंस (Jennifer Soares Martins) की एक दुर्घटना में मौत हो गई है। जेनिफर ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया है और इस खबर से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया की इन्फ्लुएंसर का महज 28 साल की उम्र में ही निधन हो गया है। ब्यूटी इन्फ्लुएंसर की अचानक आई बाढ़ में बहकर मौत हुई है और यह खौफनाक मंजर कैमरे में कैद हो गया। इन्फ्लुएंसर का मौत से कुछ पल पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मौत से पहले का दर्दनाक मंजर कैमरे में कैद

जेनिफर सोरेस मार्टिंस ब्राजील की एक मशहूर ब्यूटी इन्फ्लुएंसर थीं, जो 24 नवंबर को अचानक आई बाढ़ में बहकर मर गईं। जेनिफर सोरेस मार्टिंस को सोरेस के नाम से जाना जाता था और उनके पति का नाम वालिसन लीमा है। जेनेफर और उनके पति वालिसन का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें मिनास गेरैस के उबेरलैंडिया में दोनों एक से चिपके हुए है, बाढ़ के पानी में बहने से खुद बचाने की कोशिश कर रहे हैं। डेलीमेल ने इंस्टाग्राम पर जेनेफर की मौत से पहले का यह आखिरी वीडियो शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: Shah Rukh की टीम ने नहीं लगाया गोविंदा के दामाद पर दांव, मिले इतने करोड़?

मौत से पहले के आखिरी पल

सीएनएन ब्राजील की रिपोर्ट के मुताबिक, जेनेफर और उनके पति वालिसन दोनों कार के बाढ़ में दुर्घटनाग्रास्त होने के बाद उससे बाहर कूद गए थे और खुद को पानी के बहाव से बचाने के लिए उन्होंने अपनी कार को पकड़ लिया। इस दौरान उन दोनों की मदद के लिए कुछ लोग उनकी तरफ सीढ़ी बढ़ाते भी दिखाई दे रहे हैं। मगर सीढ़ी कपल से काफी दूर थी और उनके पास पहुंच से बाहर रहती है। आखिर में कार बह जाती है और सीन आंखों के सामने से ओझल हो जाता है।

इन्फ्लुएंसर के आखिरी शब्द

रिपोर्ट के अनुसार, ब्यूटी इन्फ्लुएंसर जेनिफर सोरेस मार्टिंस ने मौत से कुछ वक्त पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। सबसे खास बात ये है कि उन्होंने उस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ‘मैं फिर से जवान होने जा रही हूं।’ इन्फ्लुएंसर की मौत से उनके पति को गहरा सदमा लगा है, जो इस हादसे में किसी तरह जिंदा बच पाए है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के टॉप-6 फाइनलिस्ट के नाम रिवील! ‘बिग बॉस’ ने दिया हिंट

 

First published on: Nov 26, 2024 12:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.