Wednesday, 3 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Jawan से Kathal तक, OTT पर देखें National Awards 2025 जीतने वाली ये फिल्में

National Awards 2025 Winning Films on OTT: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा के बाद से लोगों के बीच कई फिल्मों को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड की कई फिल्मों को अलग-अलग कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला है। चलिए जानते हैं कि इन नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्मों को किन OTT पर देख सकते हैं।

National Awards 2025 Winning Films on OTT

National Awards 2025 Winning Films on OTT: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने 1 अगस्त की शाम को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा की है। इस बार साल 2023 की कई फिल्मों को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया है। इसमें विक्रांत मैसी की ’12th फेल’, शाहरुख खान की ‘जवान’, सान्या मल्होत्रा की ‘कटहल’, विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’, और अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्में शामिल हैं। चलिए जानते हैं कि इन नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्मों को आप किन-किन OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

कटहल

71वें नेशनल अवॉर्ड में बेस्ट हिन्दी फिल्म का अवॉर्ड जीतने वाली ‘कटहल’ साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। सान्या मल्होत्रा स्टारर इस फिल्म में एक कटहल के जरिए पुलिस प्रशासन और राजनीतिक जगत के काम करने के तरीके पर निशाना मारा गया है। ये फिल्म मजकियां अंदाज में समाज के मुद्दों को सामने रखती है।

12th फेल

बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली मूवी ’12th फेल’ की कहानी सिनेमाघरों तक ऑडियंस को खींच लाई थी। इसी फिल्म की वजह से विक्रांत मैसी ने शाहरुख खान के साथ बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता है। विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म आईपीएस मनोज शर्मा और उनकी पत्नी श्रद्धा जोशी पर आधारित यह बायोग्राफिकल ड्रामा है, जिसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

एनिमल

रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ ने बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन, बैकग्राउंड स्कोर और साउंड डिजाइन का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। अब एक्शन ड्रामा फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

जवान

शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ की वजह से अपने करियर में पहली बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म में वह नयनतारा, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और विजय सेतुपति के साथ बिग स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए थे। एटली के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

सैम बहादुर

71वें नेशनल अवॉर्ड में बेस्ट कॉस्ट्यूम, मेकअप और नेशनल इंटरेस्ट वैल्यू को बढ़ावा देने वाली फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता। विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख स्टारर ये फिल्म ZEE5 पर देखने को मिलेगी।

द केरला स्टोरी

फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के लिए सुदीप्तो सेन को बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। ये फिल्म रिलीज के साथ ही सुर्खियों में रही। अदा शर्मा, सिद्धि इदनानी, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी स्टारर ‘द केरला स्टोरी’ को ZEE5 पर देख सकते हैं।

First published on: Aug 02, 2025 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.