National Awards 2025 Winning Films on OTT: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने 1 अगस्त की शाम को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा की है। इस बार साल 2023 की कई फिल्मों को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया है। इसमें विक्रांत मैसी की ’12th फेल’, शाहरुख खान की ‘जवान’, सान्या मल्होत्रा की ‘कटहल’, विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’, और अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्में शामिल हैं। चलिए जानते हैं कि इन नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्मों को आप किन-किन OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
कटहल
71वें नेशनल अवॉर्ड में बेस्ट हिन्दी फिल्म का अवॉर्ड जीतने वाली ‘कटहल’ साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। सान्या मल्होत्रा स्टारर इस फिल्म में एक कटहल के जरिए पुलिस प्रशासन और राजनीतिक जगत के काम करने के तरीके पर निशाना मारा गया है। ये फिल्म मजकियां अंदाज में समाज के मुद्दों को सामने रखती है।
71st National Film Awards🏆🎬✨#Kathal Best Hindi Film at the #71stNationalFilmAwards a proud moment not just for Indian cinema, but for #MadhyaPradesh, where the film was entirely shot.
Shot entirely in the heart of India, Madhya Pradesh added soul to the story.
📽️ Global… pic.twitter.com/dpZZhbiI6c
— MP MyGov (@MP_MyGov) August 2, 2025
12th फेल
बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली मूवी ’12th फेल’ की कहानी सिनेमाघरों तक ऑडियंस को खींच लाई थी। इसी फिल्म की वजह से विक्रांत मैसी ने शाहरुख खान के साथ बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता है। विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म आईपीएस मनोज शर्मा और उनकी पत्नी श्रद्धा जोशी पर आधारित यह बायोग्राफिकल ड्रामा है, जिसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023
’12th फेल’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला।#VikrantMassey #NationalFilmAwards #12thFail #71NationalFilmAwardspic.twitter.com/UfX6f1rVaC
— iMayankofficial 🇮🇳 (@imayankindian) August 1, 2025
एनिमल
रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ ने बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन, बैकग्राउंड स्कोर और साउंड डिजाइन का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। अब एक्शन ड्रामा फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
जवान
शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ की वजह से अपने करियर में पहली बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म में वह नयनतारा, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और विजय सेतुपति के साथ बिग स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए थे। एटली के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
Feeling blessed, @iamsrk sir. I’m super happy that you’ve got the national award for our movie Jawan. It feels very emotional and inspiring to be part of your journey. Thank you for trusting me and giving this film, sir. It’s just my first love letter to you; a lot more to come,… pic.twitter.com/4JDvwjIX2z
— atlee (@Atlee_dir) August 2, 2025
सैम बहादुर
71वें नेशनल अवॉर्ड में बेस्ट कॉस्ट्यूम, मेकअप और नेशनल इंटरेस्ट वैल्यू को बढ़ावा देने वाली फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता। विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख स्टारर ये फिल्म ZEE5 पर देखने को मिलेगी।
द केरला स्टोरी
फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के लिए सुदीप्तो सेन को बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। ये फिल्म रिलीज के साथ ही सुर्खियों में रही। अदा शर्मा, सिद्धि इदनानी, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी स्टारर ‘द केरला स्टोरी’ को ZEE5 पर देख सकते हैं।