Shah Rukh Khan को लेकर ‘जवान’ के कास्टिंग डायरेक्टर का बड़ा खुलासा, बोले- जब मैं उनके घर मन्नत गया तब…
Shah Rukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' (Dunki) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। किंग खान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, इस बीच एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू के दौरान उनकी फिल्म 'जवान' के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बादशाह से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें- बिन शादी प्रेग्नेंट, गुपचुप रचाया ब्याह, 5 साल में ही टूटा रिश्ता, लेस्बियन फैक्ट्री वर्कर का रोल निभा हुईं फेमस, दो बार मिला नेशनल...
मुकेश छाबड़ा ने शाहरुख को लेकर कही यह बात (Shah Rukh Khan)
मुकेश छाबड़ा ने बताया कि शाहरुख खान कितने उदार और दयालु हैं। उन्होंने एक पर्सनल किस्सा शेयर करते हुए कहा, जब वह एक पार्टी में शामिल होने के लिए शाहरुख के घर मन्नत गए थे। और जैसा कि हर कोई कहता है कि शाहरुख अपने सभी मेहमानों को व्यक्तिगत तौर पर विदा करने आने आते हैं।
'मुझे हैरानी होती है'
मुकेश ने कहा, “जैसा कि आपने सुना है, वह सबसे अच्छे मेजबान हैं। मैं दूसरों को इंटरव्यू में यह कहते हुए सुनता हूं कि वह हमेशा अपने मेहमानों को विदा करते हैं, और मुझे हैरानी होती है कि यह कैसे संभव है, लेकिन ये बिल्कुल सच है। जब मैं मन्नत गया और वह मुझे छोड़ने आए, तो मैंने कहा, 'वाह, यह सच है'। उन्होंने आगे कहा कि किंग खान आज भी जीवन में ईमानदार और अनुशासित हैं।
'वह एक सच्चे सुपरस्टार हैं'
बता दें कि एक इंटरव्यू में सान्या मल्होत्रा ने यह भी कहा कि शाहरुख बहुत मददगार और विचारशील व्यक्ति हैं, जिन्होंने एक सीन में उनकी मदद की थी। उन्होंने कहा, ''वह एक वजह से शाहरुख खान हैं। वह एक संस्था है। उनके आसपास रहकर ही आप बहुत सी चीजें सीख सकते हैं, सिर्फ अभिनय ही नहीं बल्कि वह लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं, वह एक सच्चे सुपरस्टार हैं और वह जो कुछ भी हैं उसकी वजह आप जानते हैं।'
सालार से होगी सीधी टक्कर
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' को लेकर काफी चर्चे में हैं। फिल्म के तीन ड्रॉप सामने आ चुके हैं। जिसके बाद से फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में तापसी पन्नू भी अहम किरदार में हैं। 'डंकी' के रिलीज डेट की बात करें तो फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं, इस बार बॉक्स ऑफिस पर किंग खान की टक्कर साउथ सुपरस्टार प्रभास से होने वाली है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.