Jhanvi Kidnapping Case: देश में क्राइम काफी हद तक बढ़ गया है और अब आम इंसानों से लेकर सेलेब्स तक सेफ नहीं हैं। कुछ दिनों पहले ही मुंबई में बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर एक शख्स ने उन पर चाकू से हमला किया था। अब राजस्थान के बीकानेर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां सरेआम जानी-मानी सोशल मीडिया एक्ट्रेस और कॉमेडियन जाह्नवी को कुछ बदमाश उनकी मां की आंखों के सामने उठाकर ले गए। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
‘जाह्नवी’ को उठा ले गए बदमाश (Jhanvi Kidnapping Case)
राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में मंगलवार शाम को मोस्ट पॉपुलर सोशल मीडिया एक्ट्रेस और कॉमेडियन जाह्नवी मोदी को किडनैप कर लिया गया। चौंकाने वाली बात ये है कि यह घटना एक्ट्रेस के घर के बाहर हुई है, जब वो अपनी मां के साथ मार्केट से वापस लौट रही थीं।
एक्ट्रेस की मां के सामने हुई वारदात
एक्ट्रेस जाह्नवी मोदी की मां ने बताया है कि नकाबपोश बदमाशों ने सबसे पहले उनको धक्का दिया और जाह्नवी को जबरन गाड़ी में डालकर फरार हो गए। एक्ट्रेस की मां पुष्पा ने कहा, ‘ जब वो अपनी बेटी के साथ घर के पास पहुंची, तभी पीछे से दो युवकों आए। उन्होंने उन्हें धक्का दिया और उनकी बेटी को बेहोश कर अपने साथ गाड़ी में डाल कर ले गए।’
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच खुद थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी कर रहे है। इस केस के बारे में श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जान्हवी मोदी पुत्री सीताराम मोदी सोशल मीडिया पर ‘मुकेश की कॉमेडी’ नाम से बनाए जाने वाले वीडियो में काम करती है। उनकी मां पुष्पा मोदी ने बीकानेर के निवासी तरूण सिकलीगर के खिलाफ शक के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें: Baalveer एक्टर ने मंदिर में की सीक्रेट सगाई, खूबसूरत मंगेतर का दिखाया चेहरा