TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Janhvi Kapoor ने श्रीदेवी-माधुरी दीक्षित से जुड़ी वायरल रील को किया लाइक, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

'परम सुंदरी' एक्ट्रेस जान्हवी कपूर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित से जुड़ी विवादित रील को लाइक कर दिया है। अब सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई है।

'परम सुंदरी' एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने हाल ही में हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में शानदार डेब्यू के लिए खूब तारीफें बटोरी। वहीं अब एक्ट्रेस एक अनएक्सपेक्टेड विवाद में घिर गई हैं। सोशल मीडिया पर दिवंगत एक्ट्रेस और उनकी मां श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित की वायरल रील को लाइक कर एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इसको लेकर यूजर्स के बीच भी बहस छिड़ गई है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है? यह भी पढ़ें: RCB की जीत से टूटा Preity Zinta का दिल, ‘डिंपल गर्ल’ की मायूसी देख क्या बोले फैंस?

श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित से जुड़ी रील वायरल

दरअसल इंस्टाग्राम पर श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित से जुड़ी एक रील खूब वायरल हो रही है। इसमें दो सीन्स दिखाए गए हैं। एक में माधुरी दीक्षित का फेमस सॉन्ग ‘धक धक करने लगा’ दिखाया गया है तो वहीं दूसरी ओर श्रीदेवी को ‘खुदा गवाह’ में डबल रोल निभाते हुए दिखाया गया है। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है कि माधुरी को ‘वल्गर स्टेप’ और ‘कुछ नहीं करने’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला और श्रीदेवी को डबल रोल निभाने के बाद भी नजरअंदाज किया गया।

जान्हवी ने रील की लाइक?

वहीं दिलचस्प बात ये थी कि इस रील पर जान्हवी कपूर का लाइक देखने को मिल रहा है। जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार इसे लेकर अब यूजर्स दो हिस्सों में बंट गए हैं और उनमें रील को लेकर बहस छिड़ गई। कई यूजर्स माधुरी की आलोचना करके दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ माधुरी को सपोर्ट कर रहे हैं।

नेटिजन्स ने किया ट्रोल

वहीं जान्हवी के रिएक्शन पर भी नेटिजन्स रिएक्ट कर रहे हैं। जान्हवी को विराट कोहली से कंपेयर किया जा रहा है। एक रेडिट यूजर ने लिखा, 'अब जान्हवी भी एल्गोरिदम की कहानी लेकर आएंगी।' दूसरे ने लिखा, 'अब ये भी विराट और तमन्ना भाटिया की गैंग में शामिल हो गई हैं।' https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1kykh8i/janhvi_likes_post_shading_madhuri_and_praising/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=whitespace&embed_host_url=https://www.news18.com/movies/bollywood/janhvi-kapoor-likes-reel-claiming-madhuri-won-award-for-vulgar-step-while-sridevi-ignored-9359009.html

विराट और तमन्ना से किया कंपेयर

बता दें विराट का नाम अवनीत कौर की एक फोटो की लाइक लिस्ट में देखा गया था, जिसके बाद क्रिकेटर ने इसे एल्गोरिदम की गलती बताया था। वहीं तमन्ना भाटिया ने भी दीपिका की एक रील को लाइक कर विराट जैसा ही रीजन दिया था। हालांकि जान्हवी की तरफ से अभी तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। यह भी पढ़ें: Paresh Rawal की नेटवर्थ कितनी? विलेन से कॉमेडियन तक, हर रोल में हिट रहे ‘बाबू भैया’

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.