Jamie Lever ने की गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा की नकल, हंसते-हंसते लोटपोट हुए फैंस; वीडियो वायरल
Jamie Lever Mimics Sunita Ahuja: जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर अक्सर अपने ह्यूमर के लिए सुर्खियों में छाई रहती हैं। हाल ही में उन्होंने गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा की मिमिक्री करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की। सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो काफी वायरल हो रही है। फैंस इस वीडियो को देखकर खुद की हंसी रोक ही नहीं पा रहे हैं। वहीं फैंस के साथ-साथ फेमस सेलेब्स भी वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर हम किस वीडियो की बात कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें: साउथ सिनेमा की 5 सबसे महंगी एक्ट्रेस कौन? Chhaava एक्ट्रेस किस नंबर पर?
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
जेमी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में सुनीता आहूजा की हूबहू आवाज की कॉपी करती दिखाई दीं। उन्होंने रेड कलर की साड़ी पहनकर सुनीता का गेटअप भी कैरी किया। वहीं ये वीडियो काफी मजेदार भी लग रही है। फैंस इस पर जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं। जेमी अक्सर अपने फैंस के लिए इस तरह की कॉमेडी वीडियो शेयर करती रहती हैं।
भारती सिंह ने किया रिएक्ट
जेमी की इस वीडियो पर भारती सिंह से लेकर सृष्टि रोड़े तक ने रिएक्ट किया है। वहीं एक यूजर ने लिखा, 'हे भगवान एक पल के लिए मुझे लगा गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ही हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप सुनीता आहूजा से भी ज्यादा सुनीता लग रही हैं।' वहीं कॉमेडियन भारती सिंह ने लिखा, 'शानदार।'
इन मूवीज में नजर आ चुकीं जेमी
जेमी ने वीडियो शेयर करते हुए एक सुनीता आहूजा के लिए एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, 'इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही है। एंटरटेनमेंट के लिए धन्यवाद सुनीता जी। मैं आपकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं।' जेमी डायरेक्टर फराह खान की भी कमाल एक्टिंग करती हैं। जेमी बॉलीवुड मूवीज भी कर चुकी हैं। वो 'किस-किसको प्यार करूं', 'हाउसफुल 4' और 'भूत पुलिस' जैसी मूवीज में नजर आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Udit Narayan किसिंग कंट्रोवर्सी का मजाक उड़ाने के बाद Farah Khan ने किसे किया Kiss? वीडियो हुआ वायरल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.