TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

जैकलिन फर्नांडीस की मां किम का निधन, एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़

जैकलिन फर्नांडीस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस की मां किम फर्नांडीज का स्ट्रोक से निधन हो गया है। किम को स्ट्रोक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

jacqueline fernandez mother kim passes away
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी मां किम फर्नांडीज का निधन हो गया है। उन्हें 24 मार्च को दिल का दौरा पड़ने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। वहीं पर उनका इलाज चल रहा था उन्हें स्ट्रोक भी आया। तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके।

आईपीएल परफॉर्मेंस छोड़ी, मां के पास रहीं जैकलीन

जैकलीन 26 मार्च को गुवाहाटी में आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाली थीं, लेकिन मां की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने यह इवेंट को रद्द कर दिया था। इसके बाद वह तुरंत अस्पताल भागी थीं और उनके साथ ही रहने का फैसला बनाया था। बता दें कि एक्ट्रेस जितना लाइमलाइट में रहती थीं उतना ही उनकी मां किम फर्नांडीज को इस ग्लैमर दुनिया से दूरी बनाते हुए देखा गया है। उन्होंन जैकलीन की जिंदगी उनके करियर को आगे की ओर ले जाने में अहम और मजबूत भूमिका निभाई है। मां-बेटी के बीच बेहद गहरा रिश्ता था, और एक्ट्रेस अपनी मां के बेहद करीब थीं।

अंतिम संस्कार होगा निजी तौर पर

किम फर्नांडीज के निधन के बाद जैकलीन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन एक्ट्रेस के करीबी सूत्र ने उनकी मां के निधन की पुष्टि की है। माना जा रहा है कि उनका मां के अंतिम संस्कार की रस्में निजी तौर पर, केवल परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में की जाएंगी।

सलमान खान ने भी की मुलाकात

जैकलीन के करीबी दोस्त और उनकी फिल्म 'किक' के को-स्टार सलमान खान भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने जैकलीन व उनके परिवार को इमोशनल सपोर्ट दिया।

पहले भी आया था स्ट्रोक

बता दें कि किम को साल 2022 में भी एक स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें बहरीन के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। किम बहरीन के मनामा शहर में रहती थीं और मलेशियाई-कनाडाई मूल की थीं। एक्ट्रेस की कई देशों में विरासत है जिसमें भारतीय, कनाडाई और मलेशियाई की जड़ें शामिल हैं। यह भी पढ़ें:  कौन बनेगा ‘इंडियन आइडल 15’ का विनर? जानें टॉप 6 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.