जेम्स बॉन्ड फिल्म कैसिनो रॉयल में डेनियल क्रेग के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं कैटरिना मुरिनो ने अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत चैप्टर की खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया है। एक्ट्रेस 47 साल की उम्र में मां बनने जा रहीं हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रग्नेंसी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया है कि यह काफी स्ट्रगल और IVF की टफ जर्नी के बाद पॉसिबल हो पाया है। इसके पहले वह दो बार मिसकैरेज का सामना कर चुकी हैं।
IVF के जरिए एक्ट्रेस बनने जा रहीं मां
कैटरिना मुरिनो ने बताया है कि 47 साल की उम्र में वह मां बनने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया है कि वह अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं और यह खुशखबरी उन्होंने इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) की टफ जर्नी के बाद पाई है। एक फ्रेंच मैगजीन Gala को दिए इंटरव्यू में कैटरिना ने बताया कि उन्हें अपनी उम्र के चलते प्रेग्नेंसी में काफी स्ट्रगल और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते उन्हें IVF का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने कहा, “आप हमेशा तय नहीं कर सकते कि मां बनने का सही समय कब होगा। मेरी उम्र में, मुझे प्रकृति की मदद के लिए चिकित्सा की ओर रुख करना पड़ा।”
View this post on Instagram
प्रेग्नेंसी को बताया जादुई
एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि इस दौरान उन्हें कितना दर्द झेलना पड़ा। उन्होंने इस बार की प्रेग्नेंसी को जादुई बताते हुए कहा, “मुझे कोई परेशानी नहीं हुई, न ही डायबिटीज, न ही नींद की प्रॉब्लम। यह अनुभव मेरे लिए जादुई है।” उन्होंने इस खुशी के पलों में हमेशा उनके साथ रहने वाले फ्रेंच वकील एडौर्ड रिगाड, का भी आभार व्यक्त किया जिनका साथ उन्हें हर मोड़ पर मिला।
यह भी पढ़ें: The Traitors की अपूर्वा मुखीजा ने पूरव झा संग कनेक्शन पर तोड़ी चुप्पी, वायरल रील्स पर भी दी सफाई
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
कैटरिना मुरिनो ने 4 जुलाई को इंस्टाग्राम पर गाला मैगजीन के लिए किए गए मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी थी। उन्होंने फोटोशूट टीम का धन्यवाद करते हुए लिखा कि यह अनुभव उनकी जिंदगी के सबसे खास पलों में से एक है। 6 जुलाई को उन्होंने 30 मिलियन्स डी’एमिस मैगजीन के लिए किए गए दूसरे फोटोशूट की तस्वीरों को भी शेयर किया, जिसमें वे अपने बेबी बंप को गर्व से फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
यह भी पढ़ें: Box Office Collection: ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने ‘मेट्रो इन दिनों’ को पछाड़ा, जानें कैसी रही फिल्मों की कमाई?