क्या कॉपी है ‘लापता लेडीज’! किरण राव ने इस शॉर्ट फिल्म से चुराया आइडिया? इंटरनेट पर उठे सवाल
Laapataa Ladies
बॉलीवुड में फिल्मों के रीमेक बनने का सिलसिला काफी पुराना है और इस लिस्ट में कई सुपरहिट फिल्मों के नाम शुमार है। सलमान, आमिर, अक्षय कुमार समेत कई बड़े स्टार्स को आप रीमेक फिल्में करते देख चुके हैं, इस बीच अब कई बड़े अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म 'लापता लेडीज' को लेकर भी खबरें आ रही हैं कि उसकी स्टोरी भी कॉपी है। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी इस फिल्म का डायरेक्शन किरण राव ने किया है। इंटरनेट पर यूजर्स इन दोनों फिल्मों के क्लिप शेयर कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Adolescence के ट्रेंड होने पर फिल्ममेकर ने उठाए सवाल, बोले- हिंसा को मिलेगा बढ़ावा…
बुर्का सिटी की कॉपी है लापता लेडीज?
'लापता लेडीज' में प्रतिभा रांटा,नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन जैसे स्टार्स ने अहम रोल निभाया है। इस फिल्म में गांव की स्टोरी दिखाई गई थी, जिसकी ओरिजनलिटी पर सवाल उठाया गया था। अब इंटरनेट पर यूजर्स ने किरण के डायरेक्शन में बनी लापता लेडीज और शॉर्ट अरबी फिल्म जिसका नाम बुर्का सिटी के बीच समानता नोटिस की है। इस वजह से यूजर्स इंटरनेट पर सवाल उठा रहे हैं कि लापता लेडीज की स्टोरी कॉपी की गई है।
बुर्का सिटी की क्या है कहानी?
महज 20 मिनट की शॉर्ट अरबी फिल्म बुर्का सिटी की कहानी की बात करें, तो ये एक शादीशुदा आदमी की कहानी है,जो अपनी पत्नी की तलाश करता है। दरअसल, बुर्का पहनने की वजह से उसकी पत्नी एक दूसरी औरत से बदल जाती है। इस मूवी का डायरेक्शन फैब्रिस ब्रैक ने किया है और मूवी में उमर मेब्रोक, चाडिया अमजोद, नोमान होस्नी और जलाल अल्ताविल जैसे स्टार्स ने अहम रोल किया है।
इंटरनेट पर उठाया सवाल
एक यूजर ने शॉर्ट फिल्म का एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'किरण राव की लापता लेडीज को ओरिजनलिटी को लेकर भारत की तरफ से ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री के लिए भेजा गया था। मगर सच्चाई ये है कि यह साल 2019 में आई शॉर्ट फिल्म बुर्का सिटी बहुत प्रभावित लगती है। मिडिल ईस्ट पर सेट 20 मिनट की यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें समाज की बेरुखी को दिखाया गया है। किरण राव ने लापता लेडीज बनाई, जिसमें बुर्के की जगह घूंघट को दिखाया गया है। रवि किशन का पुलिस स्टेशन वाला सीन भी काफी हद तक प्रेरित लगता है।'
यह भी पढ़ें: नहीं रहे बैटमेन स्टार वैल किल्मर, 65 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.