Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान (Aamir Khan) के बेटी इरा खान (Ira Khan) और फिटनेस ट्रेनर नुपुर (Nupur Shikhare) शिखरे की शादी खबरों में छाई हुई है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट की बेटी के दुल्हन बनने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। इरा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर संग शादी करने जा रही हैं। हालांकि ये लंबे समय से साथ रह रहे हैं, और अक्सर कई जगहों पर साथ में स्पॉट होते रहते हैं। शादी से कुछ घंटों पहले नुपुर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो इरा पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए आमिर खान के दामाद ने कैप्शन में जो लिखा है उससे साफ जाहिर हो रहा है कि अब कुछ घंटों की दूरी भी उनसे बर्दाश्त नहीं हो रही है।
यह भी पढ़ें: नुपुर शिखरे से पहले भी इरा खान की जिंदगी में थे प्यार के रंग
शादी से कुछ घंटों पहले शेयर किया पोस्ट (Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding)
नुपुर शिखरे और इरा खान जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस कपल ने सगाई भी बड़े ही अलग अंदाज में की थी अब शादी का स्टाइल भी थोड़ा अलग ही हैं। जी हां, जहां ये जोड़ा सात फेरे लेने से पहले कोर्ट में शादी कर रहा है। वहीं वेडिंग में ‘नो गिफ्ट पॉलिसी’ भी कुछ अलग ही है। अब नुपुर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फोटो शेयर की है जिसमें इरा और नुपुर साथ में बड़े ही प्यारे लग रहे हैं।
पोस्ट शेयर कर लिखा प्यार भरा कैप्शन
नुपुर शिखारे (Nupur Shikhare) ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। नूपुर ने लिखा- ‘एक दिन और Ira Khan मंगेतर के रूप में, आई लव यू।’
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ये कपल एक दूसरे को खाना खिलाते नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को खूब अच्छी लग रही है और वो भी अपना प्यार दिल खोलकर लुटा रहे हैं।
फैंस ने दिए पोस्ट पर रिएक्शन (Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding)
जैसे ही नुपुर शिखरे ने इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया वो वायरल हो गया। फैंस ने अपने रिएक्शन देने शुरु कर दिए। एक यूजर ने लिखा- ‘आप दोनों एक दूसरे को कितना प्यार करते हैं’। एक अन्य यूजर ने लिखा ‘हमेशा खुश रहो’। एक और यूजर ने लिखा ‘बधाई हो भाई आप दोनों खुश रहो’।
‘दिल से बधाई नुपुर इरा’। एक और यूजर ने लिखा ‘बधाई हो सर’। इसके अलावा कई लोगों ने ‘हार्ट’ वाले ‘इमोजी’ भी भेजे हैं।