Influencer Carol Acosta Death: पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की अचानक मौत हो गई है। 6 मिलियन से ज्यादा सोशल मीडिया फॉलोअर्स वाली इन्फ्लुएंसर की मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि इन्फ्लुएंसर की मौत अपने परिवार के साथ खाना खाते हुए टेबल पर हुई है। इन्फ्लुएंसर के अचानक निधन की खबर सुनकर उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है।
बहन ने की मौत की पुष्टि
डेली मेल के अनुसार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की बहन कट्यान ने उनकी मौत की पुष्टि की है। कट्यान ने इंस्टाग्राम पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने लिखा,’मैं तुमसे प्यार करती हूं बहन और मैं हमेशा तुमसे प्यार करती रहूंगी। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूँ कि उसने मुझे तुम्हारे जैसी बड़ी दिल वाली बहन दी। मेरी बहन शांति से आराम करो।’
कैसे गई इन्फ्लुएंसर की जान
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा (Carol Acosta) जिन्हें ऑनलाइन किलाडामेंटे के नाम से जाना जाता था। 27 साल की उम्र में कैरोल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैरोल अकोस्टा अपने परिवार के साथ 3 जनवरी को न्यूयॉर्क के एक रेस्तरां में डिनर करने के लिए गई थीं, उसी दौरान यह हादसा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि कैरोल की मौत दम घुटने की वजह से हुई है, लेकिन परिजन कैरोल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
इन्फ्लुएंसर के साथ क्या हुआ?
इन्फ्लुएंसर के एक चचेरे भाई ने हादसे के बारे में बताते हुए कहा, ‘मुझे बस इतना पता है कि वह नॉर्मल तौर से खाना खा रही थी और उसका दम घुटने लगा और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उसे किसी तरह का दौरा पड़ा, उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वे उसे बचा नहीं सके।’
क्यों फेमस थीं कैरोल अकोस्टा
कैरोल अकोस्टा को इंटरनेट की दुनिया में लोग किलाडामेंटे के नाम से जानते थे और उनके सोशल मीडिया पर 6.6 मिलियन लोग उनको फॉलो करते थे। कैरोल अकोस्टा की मौत की खबर सामने आते ही लोग उन्हेंं श्रद्धांजलि दे रहे हैं और साथ ही इतनी कम उम्र में दुनिया छोड़ने पर शोक भी जता रहे हैं। बता दें कि कैरोल अकोस्टा सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ बॉडी पॉजिटिविटी कंटेंट शेयर करती थीं। स्टीरियोटाइप से निपटने के लिए लोगों को खास मैसेज भी दिया करती थीं।
यह भी पढ़ें: ‘खामोशी सबसे गहरी…’ तलाक की खबरों के बीच Dhanashree के पति चहल की नई पोस्ट