Saturday, 22 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

India’s Got Latent Controversy के बाद समय रैना का पहला पोस्ट आया सामने, मिनटों में हुआ वायरल

Samay Raina Latest Post: समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में हुए रणवीर अल्लाहबादिया विवाद के बाद यूट्यूब से सभी वीडियो डिलीट कर दिए गए थे। अब हाल ही में रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें बताया समय के पहले पोस्ट के वायरल होने के बारे में बताया गया है।

Samay Raina Latest Post
Samay Raina Latest Post

Samay Raina Latest Post: समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा किए गए भद्दे कमेंट के बाद से माहौल गरमाया हुआ है। यह विवाद पुलिस से लेकर कोर्ट तक पहुंच गया है। अभी तक इसमें कोई फाइनल फैसला नहीं लिया गया है। इस विवाद के चलते समय रैना ने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियो डिलीट कर दिए थे। इसके बाद से उन्होंने कहीं पर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया था। लेकिन रेडिट पर अब एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इसके मुताबिक बताया विवाद के बाद समय ने पहला पोस्ट शेयर किया है जो एक पल में ही वायरल हो गया है। आइए जानते हैं पूरे मामले के बारे में।

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद ने पकड़ी तूल

यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ हाल ही में विवादों से घिरा हुआ है। इस विवाद की जड़ कोई और नहीं फेमस कंटेंट क्रिएटर रणवीर अल्लाहबादिया हैं, जिन्होंने शो के एक एपिसोड के दौरान उन्होंने माता-पिता को लेकिर एक कंटेस्टेंट से भद्दे सवाल पूछे थे। उनकी इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर पूरी टीम को ट्रोल किया जाने लगा। मामला इतना बढ़ गया कि इस पर पुलिस कार्रवाई तक की नौबत आ गई और कई एफआईआर दर्ज की गईं।

समय रैना ने हटाए सभी वीडियो

विवाद बढ़ने के बाद समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड हटा दिए। इस घटना के बाद से ही उनके चैनल पर किसी भी तरह के पोस्ट नहीं शेयर हो रहे थे। सच बताएं तो समय रैना के फैंस काफी चिंता में भी थे और वह इंतजार कर रहे थे कि कब यह मामला शांत हो और समय दोबारा से अपने चैनल पर कुछ पोस्ट शेयर करें।

समय रैना का लेटेस्ट पोस्ट हुआ वायरल

कई दिनों की चुप्पी के बाद शुक्रवार की रात समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक पोस्ट किया। यह पोस्ट केवल पेड सब्सक्राइबर्स (Members Only) के लिए था। जिसमें उन्होंने सिर्फ दो इमोजी भी शेयर किया जिसमें एक दिल और एक गले मिलने वाला इमोजी था। इस तरह के इमोजी अक्सर एकजुट होने का संकेत देते हैं। पोस्ट में कोई टेक्स्ट, वीडियो, या फोटो शामिल नहीं था, लेकिन इसके बावजूद यह तेजी से वायरल हो गया।

 

बता दें कि यह पोस्ट आधी रात को शेयर किया गया था। फिर भी महज एक मिनट के भीतर इसे 8,000 से ज्यादा लाइक्स मिले। Reddit पर शेयर किए गए एक पोस्ट के अनुसार, केवल 60 सेकंड में इस पोस्ट को 7,500 से अधिक लोगों ने लाइक किया। रेडिट के इस पोस्ट से यह साबित होता है कि लोग समय रैना की हर एक अपडेट पर नजर रख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बाइक के टायर में फंसी एक्ट्रेस की ड्रेस…Roshni Walia का दर्द पोस्ट में झलका

विवाद के बीच विदेश में हैं समय रैना

सूत्रों के अनुसार, यह विवाद बढ़ने के बाद समय रैना फिलहाल कनाडा में हैं। वहां पर वह अपने कॉमेडी शो के सिलसिले में गए हुए हैं। इस विवाद के शुरू होने के कुछ ही घंटों के भीतर उन्होंने अपने चैनल से सभी संबंधित वीडियो हटा दिए थे। गौरतलब है कि फिलहाल उनके चैनल पर अपलोड किया गया आखिरी वीडियो सात महीने पुराना है। इस मामले में अब आगे क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा। फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स इस पूरे विवाद पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: मुंबई छोड़ यहां रहती है Raj Babbar की एक्स बहू, Prateik से तलाक के बाद ऐसे बिता रहीं लाइफ

First published on: Feb 22, 2025 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.