Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

India’s Got Latent Case में Rakhi Sawant को भी समन, महाराष्ट्र साइबर सेल ने इस दिन बुलाया

India's Got Latent Controversy: समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी में अब नया ट्विस्ट आया है। इस मामले में अब राखी सावंत भी फंस गई हैं। उन्हें महाराष्ट्र सायबर सेल की तरफ से समन भेजा गया है।

India's Got Latent Controversy: समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी में अब नया ट्विस्ट आया है। इस मामले में अब राखी सावंत भी फंस गई हैं। उन्हें महाराष्ट्र सायबर सेल की तरफ से समन भेजा गया है। आइए जानते हैं कि उनको साइबर सेल में कौन से दिन बुलाया गया है।

रणवीर इलाहाबादिया के वीडियो के बाद बढ़ा विवाद

इंडियाज गॉट लेटेंट शो एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस शो से जुड़े रणवीर इलाहाबादिया के एक वीडियो के वायरल होने के बाद विवाद और गहरा गया है। शो में शामिल कई हस्तियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

राखी सावंत को किस दिन होना होगा पेश

शो में जज के रूप में नजर आईं राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है। उन्हें 27 अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया गया है। इस मामले को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन विवाद ने शो को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।

समय रैना को किया था सपोर्ट 

रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई भद्दे कमेंट के बाद विवाद काफी बढ़ गया। इसके बाद समय रैना पर भी टीका-टिप्पणी हुई। इस दौरान, राखी सावंत ने समय रैना का समर्थन करते हुए ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि "एक इंसान से गलती हो जाती है, लेकिन केवल समय रैना को निशाना बनाना उचित नहीं।" उन्होंने कहा कि रणवीर की टिप्पणी में भी कमी थी, परन्तु केवल समय रैना पर आक्रमण करना संतुलनहीन है। यह भी पढ़ें: बिना हिट दिए 3 मिनट में 3 करोड़ कमाने वाली एक्ट्रेस कौन? Sunny Deolऔर Hrithik Roshan संग किया काम

नियामक कार्रवाई एवं आगे की प्रक्रिया

वर्तमान विवाद के संदर्भ में, आरोपी के रूप में रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मुखीजा और समय रैना महाराष्ट्र साइबर सेल के संपर्क में हैं और उनसे शुक्रवार को महाराष्ट्र साइबर कार्यालय में बयान दर्ज कराने की अपेक्षा की जा रही है। साथ ही, विवाद के बाद समय रैना ने शो के संबंधित एपिसोड्स यूट्यूब से हटाए थे, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर एवं उनके सहयोगियों को आगामी नोटिस तक डिजिटल प्लेटफार्मों पर प्रसारण से रोकने का निर्देश दिया है। यह भी पढ़ें: बिना हिट दिए 3 मिनट में 3 करोड़ कमाने वाली एक्ट्रेस कौन? Sunny Deolऔर Hrithik Roshan संग किया काम        

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.