TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

चलने से भी कभी महरूम था जो बच्चा, वो जीता डांस शो, स्पेशल चाइल्ड से विनर बनने का सफर

India Best Dancer 4 Winner: 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4' की ट्रॉफी शिलॉन्ग के स्टीव जिरवा ने अपने नाम की है। स्टीव की यह जीत हर उस बच्चे और शख्स के लिए सीख है, क्योंकि वो बचपन में एक स्पेशल चाइल्ड थे।

India's Best Dancer Season 4
India Best Dancer 4 Winner: टेलीविजन रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4' को आखिरकार अपना विनर मिल गया है। कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और गीता कपूर और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर इस डांस रियलिटी शो के जजेस हैं। 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4' की ट्रॉफी शिलॉन्ग के स्टीव जिरवा ने अपने नाम की है। स्टीव की यह जीत हर उस बच्चे और शख्स के लिए सीख है, क्योंकि वो बचपन में एक स्पेशल चाइल्ड थे। जीत के बाद स्टीव ने अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए बताया कि उनका सफर काफी मुश्किल और चुनौतियों भरा था।

चल नहीं पाते थे स्टीव जिरवा

स्टीव जिरवा ने अपनी जीत का श्रेय अपनी नानी और अपने मम्मी-पापा को दिया। हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो बचपन में स्पेशल चाइल्ड थे और वो चल भी नहीं पाते थे। स्टीव की नानी ने उन्हें इससे उबरने में हेल्प की है और उनकी ही ताकत और समर्पण की वजह से वो आज चल और डांस कर पा रहे हैं। यह भी पढ़ें: महज 8 करोड़ में बनी फिल्म, कमाए 377 करोड़, रातोंरात चमकी स्टार्स की किस्मत

स्टीव का फुटवर्क हुआ फेमस (India Best Dancer 4 Winner)

स्टीव ने 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4'जीतने के बाद कहा,'मैं चल नहीं पाता था और आज मैं बहुत अच्छा डांस करता हूं, मेरे फुटवर्क के लिए मुझे बेहद तारीफें भी मिलती हैं। मेरा फुटवर्क भी लोगों के बीच आज फेमस हो गया है, ऐसे में मुझे खुद पर ही भरोसा नहीं होता है कि मैं चल नहीं पाता था.. मुझे सोचना पड़ता है कि सच में ऐसा हुआ था क्या।'

जीत से दिया सबको जवाब (India's Best Dancer 4 Winner )

'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4' के विनर स्टीव ने यहां यह भी बताया कि उनकी जीत उन सभी लोगों के लिए जवाब है, जो उनके डांस के खिलाफ थे। उनकी नानी और मां ही उनके सपोर्ट में थीं, जिसकी वजह से पैसों और रिश्तेदारों के साथ उन लोगों ने काफी स्ट्रग्ल किया है। स्टीव का कहना है कि उन्होंने साबित किया है कि हम डांस से भी काफी कुछ हासिल कर सकते हैं।

किसे देंगे स्टीव प्राइज मनी

'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4' की ट्रॉफी के साथ स्टीव को प्राइज मनी में 15 लाख रुपये दिए गए हैं और इसके साथ ही एक कार भी मिली है। स्टीव के शो में कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया को 5 लाख रुपये मिले हैं। स्टीव से जब उनकी प्राइज मनी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अपनी सारी प्राइज मनी अपनी नानी को देंगे। यह भी पढ़ें: UPSC क्लीयर कर बनना चाहती थीं IAS अफसर, कैसे राशी बनीं एक्ट्रेस ?  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.