Thursday, 5 December, 2024

---विज्ञापन---

UPSC क्लीयर कर बनना चाहती थीं IAS अफसर, कैसे राशी बनीं एक्ट्रेस ?

Raashi Khanna: जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'मद्रास कैफे' से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली राशी खन्ना कभी हीरोइन नहीं बनना चाहती थी। एक्ट्रेस को UPSC पास करके एक IAS अफसर बनना था।

Edited By : Priyanka | Updated: Nov 10, 2024 20:35
Share :
Raashi Khanna

Raashi Khanna: साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपना डंका बजाने वाली एक्ट्रेस राशी खन्ना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म `द साबरमती रिपोर्ट`के प्रमोशन में जुटी हैं। राशी ने कई हिट फिल्मों में काम किया है और उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग भी है। मगर क्या आप जानते है कि राशी कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद रिवील किया है कि वो कही हीरोइन बनना नहीं चाहती थीं। बता दें कि दिल्ली की रहने वाली राशी खन्ना ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। इंटरव्यू में राशी ने खुद बताया कि वो एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं। राशी ने कहा कि वो UPSC पास करके एक IAS अफसर बनना चाहती थीं, लेकिन राशी की किस्मत उन्हें फिल्मों में ले गई। राशी खन्ना ने साल 2013 में उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ‘मद्रास कैफे’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था।

यह भी पढ़ें: महज 8 करोड़ में बनी फिल्म, कमाए 377 करोड़, रातोंरात चमकी स्टार्स की किस्मत

First published on: Nov 10, 2024 08:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.