बॉलीवुड एक्टर इमरान खान, जो जाने तू…या जाने ना जैसी हिट फिल्म के बाद इंडस्ट्री के चहेते बन गए थे, इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। आमिर खान के भतीजे इमरान, अपनी दोस्त की पत्नी लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं।
इमरान ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि लेखा उनकी दोस्त थीं और दोनों एक ही फ्रेंड सर्कल में थे। लेखा पहले थिएटर एक्टर धृतिमान चटर्जी के बेटे पाब्लो चटर्जी की बीवी थीं। इमरान ने बताया कि 2019 में वह अपनी पत्नी अवंतिका मलिक से अलग हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने और लेखा ने लॉकडाउन के दौरान डेटिंग शुरू की।
इमरान का कहना है कि उन्हें ‘घर तोड़ने वाला’ कहना गलत है। इस बात से उन्हें काफी ठेस पहुंचती है। बता दें कि फिल्मों से दूर रहने के बावजूद वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। एक्टर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें E24 का ये वीडियो।
यह भी पढे़ं: गोविंदा के डांस का उड़ाया मजाक, आज भी याद कर पछताते हैं आदि ईरानी