नेटफ्लिक्स पर दिखेगा इमरान खान का कमबैक, भूमि संग शुरू की रोमांटिक कॉमेडी की शूटिंग
imran khan comeback on netflix
एक्टर इमरान खान करीब 10 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक कर ली है। वह भूमि पेडनेकर के साथ अपनी अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में वापसी कर रहे हैं। इसकी शूटिंग भी उन्होंने शुरू कर दी है। यह फिल्म थिएटर में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
भूमि पेडनेकर के साथ रोमांटिक-कॉमेडी
इमरान के साथ भूमि पेडनेकर उनकी अपकमिंग फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी होगी। इस प्रोजेक्ट का निर्देशन दानिश असलम कर रहे हैं, जो इससे पहले भी कई रोमांटिक फिल्में बना चुके हैं। इस फिल्म को 'रोम-कॉम' बताया जा रहा है।
फिल्म पत्रकार राहुल राउत ने एक्स पर फिल्म के क्लैपबोर्ड की पोटो शेयर किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “#इमरानखान एक दशक बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। भूमि पेडनेकर और @गुरफतेहपीरजादा भी इस रोमांटिक ड्रामा में साथ नजर आएंगे।”
कौन से प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही फिल्म
फिल्म 'रोम-कॉम' को टोटल तीन प्रोडक्शन हाउस के तले बनाया जा रहा है। इनमें ओपन एयर फिल्म्स, इमरान खान प्रोडक्शंस और 42 एफपीएस के शामिल हैं। फिल्म का शीर्षक फिलहाल तय नहीं हुआ है, लेकिन इसे 2026 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
यह भी पढे़ं: करिश्मा के जन्म पर राज कपूर ने रखी थी 1 अजीब शर्त, बबीता कपूर ने किया था खुलासा
'कट्टी बट्टी' के बाद लिया था ब्रेक
साल 2015 में 'कट्टी बट्टी' की असफलता के बाद इमरान ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे समझना चाहते थे कि इंडस्ट्री में कौन सी चीजें काम कर रही हैं। उन्हें यह महसूस हुआ कि जिन हिट फिल्मों ने दूसरों को सफलता दिलाई, वे उनके लिए उपयुक्त नहीं थीं।
इंडस्ट्री के दोस्तों ने बनाए रखा रिश्ता
फिल्मफेयर से बातचीत में इमरान ने कहा, “मैंने खुद को काफी दूर कर लिया था। लेकिन जो दोस्त बने थे, वे आज भी दोस्त हैं, चाहे मैं उनके साथ फिल्म कर रहा हूं या नहीं।” इसी के साथ ही उनके कमबैक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। उनके फैंस उन्हें फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
यह भी पढे़ं: ‘सैम निदिमोरू’ ट्रेंड करने पर फैंस ने पूछे सवाल, क्या सामंथा कर रही हैं शादी?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.