Sunday, 19 January, 2025

---विज्ञापन---

13 साल छोटी के बाद 10 साल बड़ी हसीना संग उछला नाम तो एक्टर बोला-मैंने तो आज तक…

Fahmaan Khan On Dating Rumours: 'इमली', 'अपना टाइम भी आएगा' और 'मेरे डैड की दुल्हन' जैसे शोज से फेम पाने वाले मोस्ट पॉपुलर एक्टर फहमान खान ने को-एक्ट्रेसेस संग डेटिंग रुमर्स को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान एक्टर ने यह भी बताया कि 10 साल बड़ी श्वेता तिवारी संग उनकी डेटिंग रुमर्स को कब से हवा मिली।

Fahmaan Khan

Fahmaan Khan On Dating Rumours: फिल्म एक्टर्स ही नहीं बल्कि टेलीविजन स्टार्स को लेकर भी अक्सर ही डेटिंग रूमर्स सामने आते रहते हैं। ऐसे में अब ‘इमली’, ‘अपना टाइम भी आएगा’ और ‘मेरे डैड की दुल्हन’ जैसे शोज से फेम पाने वाले मोस्ट पॉपुलर एक्टर फहमान खान का नाम अक्सर ही उनकी को-एक्ट्रेस के साथ जुड़ जाता है। ‘इमली’ में फहमान के साथ 13 साल छोटी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान को लोगों ने बहुत पसंद किया था। इस शो के दौरान दोनों के अफेयर की खबरों ने भी खूब तूल पकड़ा था। सुंबुल तौकीर के अलावा फहमान का नाम उनसे 10 साल बड़ी एक्ट्रेस संग रिलेशनशिप अफवाह आए दिन सामने आती रहती है। ऐसे में अब उन्होंने ने को-स्टार्स संग अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि क्या उन्होंने कभी किसी को-एक्ट्रेस को डेट किया है।

श्वेता तिवारी संग उड़ रहे डेटिंग रुमर्स

‘कसौटी ज़िंदगी कि’ से घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और फहमान खान ने सीरियल ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में साथ काम किया था। इस सीरियल के बाद से ऐसी अफवाहें सुनने को मिली हैं, कि 33 साल के फहमान खुद से 10 साल बड़ी तलाकशुदा श्वेता को डेट कर रहे हैं। श्वेता तिवारी दो बच्चों की मां है और उनका दो बार तलाक हो चुका है।

यह भी पढ़ें: अधेड़ उम्र के हीरो संग रोमांस फरमाती दिखीं 5 हसीनाएं, कोई 25 तो कोई 18 साल छोटी

श्वेता तिवारी संग रिश्ते का सच

ऐसे में हाल ही में दिए इंटरव्यू में फहमान ने 43 साल की एक्ट्रेस श्वेता तिवारी संग डेटिग रुमर्स पर खुलकर बात की। इस दौरान एक्टर ने कहा, ‘मेरे हर शो में रुमर्स उड़ते हैं, जबकि मैं उन्हें गुरु जी और वो मुझे सखी पुकारा करते थे। हम दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड था और वो मुझे हर वो बात बताया करती थीं, जो वो फील किया करती थीं। मैं कोविड के समय उनसे एक बार उनकी बिल्डिंग के नीचे मिला था, जिसके बाद हमारे डेटिंग रुमर्स को हवा मिली थी।’

 को-एक्ट्रेस को डेट करने पर तोड़ी चुप्पी

इस दौरान एक्टर फहमान खान ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने कभी अपनी किसी को-स्टार को डेट नहीं किया है। एक्टर ने कहा, मेरी पर्सनल लाइफ काफी अलग है और मेरा मानना है कि जहां आप काम करते है। वहां आपको रिश्ते नहीं बनाने चाहिए, उससे आपके काम को फर्क पड़ता है। इसलिए मैंने आजतक उनको डेट नहीं किया है, जिनके साथ मैंने काम किया है।

यह भी पढ़ें: 2 तलाक के बाद 43 की एक्ट्रेस को हुआ 10 साल छोटे को-एक्टर से प्यार?

First published on: Jul 20, 2024 05:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.