IMDb ने 1 जनवरी से लेकर 1 जुलाई 2025 के बीच रिलीज हुई फिल्म की सबसे पॉपुलर भारतीय फिल्मों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट को उन फिल्मों के आधार पर तैयार किया गया है जिन्हें IMDb पर कम से कम 10,000 लोगों ने वोट दिए और जिसकी रेटिंग 6 या उससे ज्यादा रही। साथ ही, IMDb पर दुनिया भर से आने वाले दर्शकों की दिलचस्पी को भी ध्यान में रखा गया।
सबसे पॉपुलर कौन-सी फिल्म बनी
इस लिस्ट में टॉप पर रही विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’, जो छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर बनी एक ऐतिहासिक ड्रामा है। फिल्म ने 130 करोड़ रुपये के बजट में करीब 809 करोड़ की कमाई की और 500% से ज्यादा मुनाफा कमाया। इसे डायरेक्ट किया है लक्ष्मण उटेकर ने और इसमें रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता और विनीत कुमार सिंह भी अहम किरदारों में नजर आए। ये फिल्म सलमान खान की फिल्म सिकंदर, आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर और अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 को भी लोकप्रियता में पीछे छोड़ दिया है।
टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट
छावा के बाद दूसरे नंबर पर रही तमिल फिल्म ‘ड्रैगन’, जिसमें प्रदीप रंगनाथन और गोपिका रमेश हैं। इस फिल्म ने 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। तीसरे नंबर पर है शाहिद कपूर की ‘देवा’, जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, लेकिन IMDb पर काफी लोगों ने इसे पसंद किया। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रेड 2, पांचवे नंबर पर रेट्रो, छठवें नंबर पर द डिप्लोमैट, सातवें नंबर पर एल2: एमपुरान, आठवें नंबर पर सितारे जमीन पर नौवें नंबर पर केसरी चैप्टर 2 और दसवें नंबर पर विदामुयारची शामिल है।
ये भी पढ़ें- Alia Bhatt के साथ किसने की लाखों की ठगी? 5 महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ी, जानें कौन हैं वेदिका शेट्टी