Sussanne Khan Marriage: ऋतिक रोशन से तलाक लेने के बाद उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान अक्सर की खबरों में छाई रहती हैं। सुजैन भी ऋतिक की तरह लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं। अब खबर है कि वो जल्द ही खुद से 11 साल छोटे एक्टर अर्सलान गोनी से शादी करने वाली हैं। सुजैन की शादी की खबरों को तूल टीवी एक्टर और अर्सलान के छोटे भी अली गोनी के एक बयान के बाद तेज हो गई हैं। चलिए बताते हैं कि आखिर अली ने ऐसा क्या कहा है…अली गोनी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि सुजैन मेरी फैमिली का हिस्सा हैं और मेरे भाई की पार्टनर हैं। वो हमारी लाइफ में पॉजिटिविटी के साथ भी सारी खुशियां भी लेकर आई हैं। भाई अब जल्दी से उनसे शादी कर लें।
---विज्ञापन---
11 साल छोटे बॉयफ्रेंड की जल्द दुल्हन बनेंगी Hrithik Roshan की एक्स बीवी ? अली गोनी ने बताया फैमिली
Sussanne Khan Marriage: ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान शायद जल्द ही दोबारा शादी रचाने वाली हैं। अली गोनी के बयान के बाद उनके भाई की शादी की खबरों को हवा मिल गई है।
First published on: May 17, 2024 10:27 PM