Thursday, 2 January, 2025

---विज्ञापन---

राखी सावंत-आदिल दुर्रानी की लव लाइफ पर कैसा था सोमी खान के परिवार का रिएक्शन? बहन ने किया खुलासा

Somi Khan and Saba Khan: बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी सोमी खान की बहन सबा ने आदिल दुर्रानी और राखी सावंत के रिश्ते पर परिवार का रिएक्शन बताया है। दोनों बहनों ने हाल ही इंटरव्यू में खुलासा किया था।

Somi Khan and Saba Khan: बिग बॉस कंटेस्टेंट सोमी खान और आदिल दुर्रानी 3 मार्च को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। आदिल पहले राखी सावंत से शादी कर चुके हैं। हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए। वहीं अभी भी दोनों कानूनी लड़ाई में उलझे हैं। हाल ही में सोमी खान और सबा खान दोनों बहनों ने एक इंटरव्यू दिया है। इंटरव्यू में बहन सबा ने आदिल और सोमी की शादी के बाद घरवालों का रिएक्शन बताया है। आइए आपको भी इस दिलचस्प किस्से के बारे में बताते हैं।

सबा को था डाउट?

सबा ने बताया कि जब उन्हें सोमी और आदिल के अफेयर के बारे में पता चला तो वह यकीन नहीं कर पाई थी। उन्हें लगा ये सिर्फ सोशल मीडिया की अफवाहें हैं। दरअसल दोनों की शादी से पहले सोशल मीडिया पर दोनों के अफेयर की खबरें सामने आ गई थी। इस पर सबा आजाद ने बताया, ‘आदिल की पिछली लाइफ में जो कुछ हुआ उसके बाद मैं भी थोड़ी डाउट में थी, लेकिन जब मैं आदिल से मिली तो मुझे पता चला कि उनका नेचर वाकई काफी अच्छा है। मैं दोनों के लिए बहुत खुश हूं।’

यह भी पढ़ें: कितनी है सलमान खान की Net Worth? किन कंपनियों के हैं मालिक, जानें एक्टर कहां करते हैं पैसा इन्वेस्ट

परिवार वाले नहीं थे श्योर

आदिल दुर्रानी और राखी सावंत की लव लाइफ ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। सबा ने इस बारे में भी बात की। उन्होंने बताया, ‘रियल लाइफ में तो मैं भी बहुत शॉक्ड थी कि ये क्या चल रहा है। कोई अपनी पर्सनल लाइफ पब्लिक कैसे कर सकता है, लेकिन जब सोमी ने आदिल से मिलवाया तो मेरी पूरी धारना ही बदल गई।’ वहीं सबा ने बताया, ‘जब परिवार को भी पहले पता चला तो वह भी शादी को लेकर श्योर नहीं थे कि क्या सही है और क्या गलत। आदिल से मिलकर उन्हें जानकर सबको अच्छा लगा और इसके बाद परिवार ने दोनों की शादी पर हामी भरी।’

राखी सावंत के बाद थामा सोमी का हाथ

सोमी खान और आदिल दुर्दानी ने 3 मार्च को निकाह किया था। सोमी बिग बॉस 12 में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं। आदिल और सोमी की शादी भी काफी चर्चाओं में रही थी। राखी सावंत के बाद आदिल ने सोमी का हाथ थामा। रिपोर्ट्स के मुताबिक राखी और आदिल के बीच कानूनी जंग जारी है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में 5 ओवर एक्टिंग करने वाले कंटेस्टेंट, तीसरे का नाम सुन आप भी पकड़ लेंगे माथा

First published on: Oct 18, 2024 03:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.