---Advertisement---

Housefull 5 का ट्रेलर देख क्या बोली पब्लिक? अक्षय कुमार पास या फेल!

Housefull 5 Trailer Out: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख स्टारर हाउसफुल 5 का ट्रेलर आ गया है और आते ही इसने हलचल मचा दी है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने रिएक्शन देना शुरू कर चुके हैं, आइए जानते हैं कि पब्लिक को हाउसफुल 5 का ट्रेलर कैसा लगा है।

Housefull 5
Housefull 5 Trailer Out: साल 2025 की मच-अवेटेड फिल्म 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर आखिरकार मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला की सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइडजी हाउसफुल 5 का फैंस को लंबे समय से इंतजार है और अब ट्रेलर देखने के बाद तो फैंस की एक्साइटमेंड कई गुना बढ़ गई है। अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग तो हमेशा ही बेमिसाल रही है और इस फिल्म में तो रितेश देशमुख, जॉनी लीवर, अभिषेक बच्चन समेत कुल 18 स्टार्स नजर आने वाले हैं। पुलिसगिरी करते संजय दत्त और जैकी श्रॉफ की जोड़ी लंबे समय बाद साथ में स्क्रीन पर नजर आएगी और सोनम बाजवा और नरगिस फाखरी मूवी में बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली हैं। हाउसफुल 5 का धमाकेदार ट्रेलर आउट हो गया है और आते ही लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। यह भी पढ़ें: Housefull 5 Trailer: कॉमेडी-सस्पेंस से भरी हाउसफुल 5, आते ही छा गया ट्रेलर

हाउसफुल 5 का ट्रेलर हुआ आउट

अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख स्टारर हाउसफुल 5 का ट्रेलर आ गया है और उसकी शुरुआत में एक क्रूज दिखाई देता है। उसके पीछे से आवाज आती है 69 बिलियन पाउंड के एम्पायर के मालिक रंजीत डोबरियाल ने अपने 100 बर्थडे पर पानी के यॉट को पार्टी का स्पॉट बना दिया। ताकि वो अपनी विल अनाउंस कर सके। उसके बाद एक्टर रंजीत की एंट्री होती है, जो बोलते हैं कि मेरी संपत्ति का मालिक मेरा असली बेटा है, जिसका नाम जॉली है। फिर सामने आते हैं 3 जॉली। रात के बाद जब सुबह सब उठते हैं, तो उनके उनके पार्टनर ही बदल जाते हैं और फिर वहां एक मर्डर होता है, जिसकी जांच करने संजय और जैकी पुलिसवाले बनकर आते हैं।

पब्लिक को कैसा लगा ट्रेलर?

हाउसफुल 5 के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं और वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'अद्भुत!! इसे थिएटर में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता!' दूसरे यूजर ने बोला, 'छोटी बच्ची है क्या, वो एपिक था।' तीसरे यूजर ने कहा, 'बेटे का डायलॉग पापा ने चिपका दिया.. एपिक था।' चौथे ने लिखा, 'हाउसफुल 5 सुपर ट्रेलर।' एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'नाना पाटेकर की एंट्री', तो एक ने लिखा, 'कितना मजेदार ट्रेलर है... हाउसफुल 2 की झलक दे रहा है। बिना किसी स्पॉइलर के माजा आने वाला है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ओजी खिलाड़ी लीजेंड मास्टर कॉमेडी किंग एकमात्र...... अक्षय कुमार वापस आ गए हैं।'

कब रिलीज होगी हाउसफुल 5

जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, श्रेयस तलपड़े, फरदीन खान, निकेतन धीर, नाना पाटेकर, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगद सिंह, सौंदर्या, रंजीत, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे स्टार्स से भरी इस फिल्म की रिलीज का फैंस को इंतजार है। हालांकि बता दें कि ट्रेलर की तरह फैंस को रिलीज के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। हाउसफुल 5 अगले महीने 6 जून को ही सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। यह भी पढ़ें: शादी के 7 साल बाद एक्ट्रेस ने रचाई दोबारा शादी, कोर्ट से पति संग वीडियो आया सामने      

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.