अनंत अंबानी की शादी में खो गया था डायमंड, हॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया खुलासा!
Credit-kardashianshulu
Kim Kardashian: भारत के बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी में सितारों की महफिल लगाई थी। इसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड से लेकर बिजनेस, राजनीति, धर्म, मीडिया और भी कई क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां आई थीं। इस शादी को किसी बड़े उत्सव की तरह सेलिब्रेट किया गया था। इसमें सगाई, प्री वेडिंग से लेकर रिशेप्शन तक के कई वीडियोज वायरल हुए थे।
मुकेश के बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से हुई थी। इसमें इंटरनेशनल सिंगर रिहाना से लेकर जस्टिन बीबर तक ने अपना परफार्मेंस दिया था। अनंत की इस शादी को अटेंड करने के लिए अमेरिकन सोशलिस्ट और बिजनेस वुमेन के साथ ही हॉलीवुड अभिनेत्री किम कदार्शियन और उनकी छोटी बहन क्लोई भी इंडिया आई थीं।
आ रहा है नया शो
किम और क्लोई व कायली जेनर एक बार फिर से अपने फेमस अमेरिकन टीवी रियालिटी सीरीज 'कदार्शियन सिस्टर' के नए सीजन को लेकर आई हैं। यह शो हुलु टीवी पर आता है। इस शो में किम और क्लोई ने अपने भारत की ट्रिप की भी झलक दिखाई है। इसके साथ ही उनकी भारत विजिट का नया प्रोमो सामने आया है। इसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं।
खो गया था डायमंड
किम के नए शो में उनकी भारत विजिट देखने को मिल रही है। इस नए वीडियो में उन्होंने अनंत और राधिका की ग्रैंड वेडिंग भी देखने को मिली है। इस ड्रामा को उन्होंने तब अनफोल्ड किया, जब क्लोई अपनी बहन किम से कहती हैं कि उनका डायमंड का ईयररिंग खो गया है। उनकी ये बात सुनकर किम रोते हुए कहती हैं कि 'अब मुझे इसकी कीमत चुकानी होगी।' इस वीडियो में उनकी मां क्रिस जेनर का भी फोन आता है और वह रो पड़ती हैं।
फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
इस शो का प्रोमो देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। एक यूजर ने लिखा है कि किम कहेंगी- मेरी डायमंड ईयररिंग इंडिया में गिर गई, उस पर क्लोई कहेंगी कि किम यहां लोग मर रहे हैं।
एक और यूजर ने लिखा कि किम का डायमंड खो गया है, इस एपिसोड को देखने के लिए मैं बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हूं। अन्य यूजर ने लिखा कि उनका डायमंड मिला या नहीं मैं ये जानने के लिए उत्सुक हूं। यह शो गुरुवार को ऑनएयर होगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.