Sunday, 27 October, 2024

---विज्ञापन---

‘द बॉडीगार्ड’ एक्टर का अचानक निधन, 200 फिल्मों में किया था काम; मौत की वजह नहीं आई सामने

Bill Cobbs: मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर आई है, हॉलीवुड के फेमस एक्टर बिल कॉब्स का अचानक निधन हो गया है। हालांकि अभी तक मौत की वजह सामने नहीं आई है, उनके भाई ने इस बुरी खबर को फेसबुक के माध्यम से शेयर किया...

Rasheen Siddiqui

Bill Cobbs Death: हॉलीवुड के फेमस अभिनेता बिल कोब्स (Bill Cobbs) का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर ने अपनी अंतिम सांस 25 जून को कैलिफोर्निया में ली। एक्टर की मौत की वजह तो अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन परिवार ने इस दुखद खबर की पुष्टि जरूर की है। कोब्स ने हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने काम से सभी का दिल जीता है। उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया इसके अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी अपना जलवा दिखाया। ऐसे दिग्गज एक्टर के यूं चले जाने से हॉलीवुड को तगड़ा झटका लगा है।

थॉमस कोब्स ने शेयर की दुखद खबर

जानकारी के लिए बता दें कि उनके बिल के भाई थॉमस जी कॉब्स ने इस दुखद समाचार की पुष्टि की है। उन्होंने फेसबुक पर बताया कि मंगलवार, 25 जून को, बिल का कैलिफोर्निया में अपने घर पर शांति से निधन हो गया। बिल ने हाल ही में अपने प्रियजनों के बीच खुशी-खुशी अपना 90वां जन्मदिन मनाया। एक परिवार के रूप में ये कहना गलत न होगा कि बिल को शांति से मुक्ति मिली है। हम हमेशा उन्हें याद करेंगे।

थिएयर कर की एक्टिंग की शुरुआत

बिल कोब्स का जन्म 16 जून 1934 को क्लीवलैंड, ओहियो में हुआ था। एक्टर को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, जिसके चलते उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर कर की। इसके बाद वो न्यूयॉर्क शहर में नीग्रो एन्सेम्बल कंपनी से जुड़ गए जहां से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

छोटे रोल से मिली बड़ी पहचान

कोब्स ने साल 1974 में ‘द टेकिंग ऑफ़ पेलहम वन टू थ्री’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि इस मूवी में वो लीड रोल में नजर नहीं आए और एक छोटा सा रोल प्ले किया था। लेकिन वो रोल इतना खास था कि उन्हें पहचान मिलने लगी। इसके बाद उन्हें ‘गुड टाइम्स’ जैसे टेलीविज़न शो में काम मिला जिससे वो घर-घर पहचाने जाने लगे। उन्होंने साल 1970 में  ‘ग्रीज़्ड लाइटनिंग’ और ‘द हिटर’ जैसी फ़िल्मों में अपनी धांसू एक्टिंग का परिचय दिया।

200 फिल्मों में किया काम

कोब्स की एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। जी हां एक्टर ने अपने फिल्मी सफर में एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर ने 200 फिल्मों में काम किया जिनमें से कुछ ‘ट्रेडिंग प्लेसेस’, ‘सिल्कवुड’ और जॉन सेल्स की इंडी क्लासिक ‘ब्रदर फ्रॉम अदर प्लैनेट’, ‘द कॉटन क्लब’ और ‘द कलर ऑफ़ मनी’ जैसी फिल्मों में काम किया इसके अलावा टीवी शो में भी नजर आए जो हिट रहे। इनके नाम हैं ‘द इक्वलाइज़र’, ‘एलए लॉ’, ‘द स्लैप मैक्सवेल स्टोरी’ आदि हैं। इसके साथ ही वो ‘ब्रदर फ्रॉम अदर प्लैनेट’ में वाल्टर के किरदार में नजर आए जिससे उन्हें खास पहचान मिली।

 यह भी पढ़ें: Bigg Boss कंटेस्टेंट के घर से आई मौत की खबर

First published on: Jun 27, 2024 07:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.