TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

रंगों से है परहेज, तो OTT पर देखें ये लेटेस्ट फिल्में और वेब सीरीज, नहीं होंगे बोर

Holi 2024: होली का त्योहार नजदीक है, जिसे रंगों का ये त्यौहार पसंद नहीं है वो घर बैठे ओटीटी पर नई फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं।

इमेज क्रेडिट: E 24 बॉलीवुड
Holi 2024:  25 मार्च 2024 में देशभर में होली (Holi 2024) का त्योहार मनाया जाएगा।  बच्चे हों या बड़े सभी रंगों के इस त्योहार का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें रंगों से परहेज होता है, या यूं कहें कि उन्हें होली खेलना पसंद नहीं होता। जहां एक ओर सभी रंगों में सराबोर होते हैं, और होली खेलते हैं। वहीं दूसरी ओर जिन लोगों को होली नहीं खेलनी होती है वो बोर हो जाते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं जिन्हें रंगों से खेलना पसंद नहीं है तो इन लेटेस्ट फिल्मों और वेब सीरीज से अपना टाइमपास कर सकते हैं।

'फाइटर'

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की लेटेस्ट फिल्म 'फाइटर' ने सिनेमाघरों में अपनी अच्छी परफॉर्मेंस दी। अब ओटीटी पर ये मूवी रिलीज हो चुकी है। अगर आपने थिएटर पर इस फिल्म को नहीं देखा है तो ओटीटी पर देखने का अच्छा अवसर मिला है। होली के दिन अपनी फैमिली के साथ इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

'लाल सलाम'

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikant) की फिल्म 'लाल सलाम' (Lal Salam) को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। ये एक शानदार मूवी है जिसने 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और 22 मार्च को ओटीटी पर एंट्री मार ली।

'ओपनहाइमर'

हॉलीवुड मूवी 'ओपनहाइमर'  (Oppenheimer) जिसे ऑस्कर अवॉर्ड मिला हैं को भी ओटीटी पर देखा जा सकता है। इस मूवी में किलियन मर्फी लीड रोल में नजर आए हैं। आपको बता दें कि 21 मार्च को इस फिल्म ने जिओ सिनेमा पर दस्तक दे दी है।

'महारानी सीजन 3'

हुमा कुरैशी की मच अवेटेड वेब सीरीज 'महारानी सीजन 3' का लोगों को कब से इंतजार था। आखिरकार इस मूवी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर दस्तक दे दी। इस सीरीज को भी आप होली पर देख सकते हैं, जिसकी कहानी आपको बोर नहीं होने देगी।

'शो टाइम'

इमरान हाशमी स्टारर 'शो टाइम' को देखने के लिए आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस सीरीज की कहानी एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है। होली के दिन के लिए ये एक बेस्ट सीरीज है।

'मर्डर मुबारक'

करिश्मा कपूर सारा अली खान, विजय वर्मा स्टारर 'मर्डर मुबारक' एक थ्रिलर और एक्शन सीरीज है जिसे देखने के लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। ये एक डार्क कॉमेडी सीरीज है। यह भी पढ़ें: 9 साल की उम्र में शारीरिक संबंध, शादी से पहले ही बन गई मां

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.