Celebrity MasterChef में बॉयफ्रेंड संग आईं Hina Khan, बैंड-बाजे के साथ हुआ ग्रैंड वेलकम
Hina Khan
Hina Khan on Celebrity MasterChef: टीवी की दुनिया का पॉपुलर कुकिंग रिएलिटी शो 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। सोनी टीवी पर आने वाला शो 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रहा है, क्योंकि इसमें उनके फेवरेट टीवी स्टार्स खाना बनाते नजर आते हैं। 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' के आने वाले एपिसोड में एक्ट्रेस हिना खान अपने बॉयफ्रेंड के साथ स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आने वाली हैं। हिना का शो के सेट से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सारे कंटेस्टेंट धूमधाम से उनका वेलकम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के टॉप 10 इंफ्लुएंसर, जानें लिस्ट में Samay Raina किस नंबर पर?
'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' में आई हिना खान (Hina Khan on Celebrity MasterChef)
'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' में दीपिका कक्कड़, गौरव खन्ना और तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली जैसे तमाल टीवी स्टार्स नजर आते हैं। इस बीच 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' के सेट से एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि निक्की तंबोली और गौरव पीछे डांस कर रहे हैं और आगे हिना और रॉकी एक-साथ खड़े हैं। उन दोनों की उषा ताई आरती उतार रही हैं और दोनों हाथ जोड़कर उनको नमस्ते भी करते हैं। 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' के सेट पर कैंसर की जंग लड़ रहीं हिना खान का बड़ी धूमधाम के साथ स्वागत किया गया है।
ट्रेडिशनल लुक में सजे सारे कंटेस्टेंट
वायरल वीडियो में 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' के सभी कंटेस्टेंट ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रहे हैं और हिना और रॉकी भी देसी अवतार में नजर आ रहे हैं। हिना खान ने हल्दी रंग का अनारकली सूट पहना हुआ है। हिना के साथ उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल ने क्रीम कलर का कुर्ता पायजामा पहना हुआ है। रॉकी अपनी गर्लफ्रेंड हिना का हाथ पकड़े हुए हैं और उनकी चलने में हेल्प कर रहे हैं।
डांस करते दिखें सारे कंटेस्टेंट
हिना खान और रॉकी जैसवाल की एंट्री पर दोनों की सबसे पहले आरती उतारी जाती है और उनके पीछे बैंड और बाजा भी बज रहा है। हिना के आने की खुशी में निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, दीपिका कक्कड़ और तेजस्वी प्रकाश समेत सभी कंटेस्टेंट डांस कर रहे हैं और उनको देखकर हिना और रॉकी भी ठुमके लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Deepika Padukone ने की ‘परीक्षा पे चर्चा’, स्टूडेंट्स को क्या दिए टिप्स?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.