Hina Khan Diagnosed Breast Cancer: टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) को लेकर खबर आ रही है कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि उन्हें स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। अभिनेत्री को 36 साल की उम्र में ये गंभीर बीमारी हो गई है। हिना ने अपने इंस्टा पर खुद इस शॉकिंग न्यूज को शेयर किया है और लोगों से गोपनीयता बनाए रखने का अनुरोध किया है।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दी शॉकिंग जानकारी
हिना खान ने अपने फैंस को एक शॉकिंग न्यूज दी है जिसे सुन सभी हैरान और परेशान हो गए हैं। दरअसल अभिनेत्री ने जानकारी दी है कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। एक्ट्रेस ने एक लंबा सा नोट जारी किया जिसमें लिखा है- “सभी को नमस्कार, मैं सभी हिना होलिका और उन सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण समाचार शेयर करना चाहती हूं जो भी मुझसे प्यार करते हैं। मुझसे प्यार करने वालों और मेरी परवाह करने वालों को मैं बताना चाहती हूं कि मुझे स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस हुआ है। मैं इस बीमारी का सामना करने के लिए तैयार हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है, और इससे उबरने के लिए मैं हर संभव प्रयास कर रही हूं।
लोगों से की गोपनीयता की मांग
एक्ट्रेस ने अपने नोट में आगे लिखा कि वो इस दौरान सम्मान और गोपनीयता की मांग करती हैं। एक्ट्रेस ने सभी के प्यार और आशीर्वाद की भी तारीफ की और सभी से रिक्वेस्ट की कि वो उनके जल्दी ठीक होने की कामना करें। एक्ट्रेस ने अपने चाहने वालों को बताया कि उनका इलाज चल रहा है ऐसे में उम्मीद है की वो जल्द रिकवर करेंगी जिसके लिए वो पूरी तरर से मजबूत हैं।
फैंस को सता रही हिना की चिंता
अब जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो फैंस के होश ही उड़ गए। एक यूजर ने लिखा- उम्मीद है कि आप जल्द रिकवरी करेंगी। दूसरे ने लिखा- हिना तुम मजबूत हो, ये भी गुजर जायेगा!! आपके लिए प्यार और ढेर सारी ताकत भेज रहा हूं ।भगवान आपका भला करे। तीसरे ने लिखा- जल्द से जल्द ठीक हो जाओ दी… अल्लाह ताला हमेशा तुम्हारे साथ है… वह तुम्हें हर मुश्किल से बचाएगा… अपना ख्याल रखना…
इस टीवी शो से पाई पहचान
हिना खान वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस ने टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘अक्षरा’ का रोल प्ले किया था। इस शो ने उन्हें रातों रात घर-घर फेमस कर दिया। इसके अलावा वो और भी कई टीवी शो में नजर आई हैं और अब तो उनकी एल्बम भी आ रही हैं। एक्ट्रेस रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 के घर में लड़ाई कराने में अव्वल ये 5 कंटेस्टेंट