Thursday, 2 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss के घर में पहले दिन ही पछताईं वायरल भाभी, जेल में बोलीं- धोखा हो गया…

Bigg Boss 18 में पहले दिन ही वायरल भाभी को पछताना पड़ गया। हेमा शर्मा ने घर में आते ही लिए अपने फैसले पर अफसोस जताया। आइए आपको भी बताते हैं किस फैसले पर वायरल भाभी इरिटेड नजर आईं।

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का आगाज हो चुका है। पहले ही दिन घर में काफी उथल-पुथल दिखाई दी। जहां एक तरफ शहजादा धामी और चुम दरांग की लड़ाई देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ ‘वायरल भाभी’ घर में लिए अपने फैसले पर पछताती दिखाई दी। हेमा शर्मा और तेजिंदर सिंह फिलहाल बिग बॉस के घर की जेल में कैद हैं। इससे हेमा शर्मा उर्फ वायरल भाभी पहले एपिसोड में ही फ्रस्ट्रेटेड नजर आई। आइए आपको भी बताते हैं आखिर वायरल भाभी को अपने इस फैसले पर अफसोस क्यों हुआ?

चाहत पांडे को मिली थी पहले जेल

बिग बॉस के घर में सबसे पहले टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे एंट्री ली थी। घर में आते ही उन्हें जेल की सजा सुनाई गई। वहीं बिग बॉस ने उन्हें ये भी कहा कि अगर वह किसी दो कंटेस्टेंट्स को जेल में रहने के लिए मना लेती हैं तो वह खुद जेल की सजा से बच जाएंगी।

हेमा जेल में हुईं इरिटेट

बिग बॉस के घर में आए सभी कंटेस्टेंट्स में से तेजिंदर सिंह और हेमा शर्मा ने चाहत पांडे की ये सजा अपने सिर ले ली। वहीं अब दोनों जेल में बंद हैं। दोनों घर में एन्जॉय भी नहीं कर पा रहे हैं। इससे वायरल भाभी बीते सोमवार के पहले एपिसोड में ही काफी इरिटेट नजर आईं। उन्होंने यहां तक बोल दिया कि उन्होंने ये डिसीजन गलत ले लिया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: वकील की ‘नौटंकी’, वायरल भाभी का फलर्ट, जानें आज के एपिसोड में क्या-क्या होगा?

चाहत और सारा की बहस

वहीं इसके बाद चाहत पांडे भी इससे से अपसेट हो गईं और रोने लगीं क्योंकि हेमा और तेजिंदर चाहत की बात मानकर ही जेल में गए। इस टॉपिक पर घर में घमासान मच गया। चाहत को रोता देख घर की अन्य सदस्य सारा अरफीन खान उन पर भड़क पड़ी। सारा ने चाहत को जमकर सुनाया। उन्होंने कहा, ‘आप रोकर हेमा और तेजिंदर के फैसले को यूजलेस दिखा रही हैं।’ इसके बाद दोनों में खूब बहस हुई।

वायरल भाभी ने प्यार-दोस्ती में लिया फैसला

जेल में बंद तेजिंदर सिंह को ज्यादा इरिटेड नहीं दिखाई दिए लेकिन वायरल भाभी बार बार कहती दिखाई दी कि ये डिसीजन उन्होंने प्यार-दोस्ती में ले लिया और अब उनके साथ धोखा हो गया। उन्हें काफी पछतावा हुआ। वह बाकी सदस्यों की तरह घर में खुलकर घूम नहीं पा रही हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में आने से पहले दाऊद इब्राहिम से मिली धमकी, कंटेस्टेंट ने दावा कर चौंकाया

First published on: Oct 08, 2024 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.