Hema Malini on Dharmendra’s Health: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर खबरों में छाए हुए हैं. बीते दिन धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसके बाद वह घर आ गए हैं. इस बीच एक्टर सनी देओल का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें सनी पैप्स पर गुस्सा करते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा धर्मेंद्र की हेल्थ पर हेमा मालिनी ने ताजा अपडेट दिया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि धर्मेंद्र की बिगड़ी तबियत की वजह से घर का माहौल कैसा है? चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने आखिर क्या कुछ कहा है.
घर आने के बाद कैसी है धर्मेंद्र की तबीयत?
धर्मेंद्र के घर वापस आने के बाद हेमा मालिनी ने सुभाष के झा को दिए एक इंटरव्यू में अपने पति धर्मेंद्र की सेहत पर बड़ा अपडेट दिया है. हेमा मालिनी ने बताया कि धर्मेंद्र की हालत में अभी काफी सुधार है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके लिए ये समय बिल्कुल भी आसान नहीं था. पूरे परिवार के लिए धर्मेंद्र की हेल्थ एक बहुत बड़ा कंसर्न है.
यह भी पढ़ें: ‘शर्म आनी चाहिए, घर में मां-बाप…’, धर्मेंद्र की बीमारी के बीच पैप्स पर चिल्लाए सनी देओल
ऊपर वाले के हाथ में है…
धर्मेंद्र की बिगड़ी तबियत को लेकर घर के माहौल के बारे में बताते हुए हेमा ने कहा कि वो इस समय कमजोर नहीं पड़ सकती हैं. इस समय उन पर बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं, लेकिन वो खुश हैं कि धर्मेंद्र अस्पताल से घर वापस आ गए हैं. लेकिन अभी भी परिवार की चिंता खत्म नहीं हुई है. उनके बच्चे बॉबी, सनी, और ईशा कोई सोया नहीं है. उन्हें परिवार के साथ रहने की जरूरत है. इसके बाद हेमा ने कहा कि ‘बाकी सब तो ऊपर वाले के हाथ में है.’
उड़ी धर्मेंद्र के निधन की अफवाह
बता दें कि अस्पताल में इलाज के दौरान सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के निधन की अफवाहें उड़ने लगी थीं. इन खबरों पर रोक लगाते हुए हेमा मालिनी ने X पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र बिल्कुल ठीक हैं और धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं. इस पोस्ट में उन्होंने अफवाहें उड़ाने वाले लोगों को फटकार भी लगाई.