Hema Malini Broke Down For Dharmendra: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. पिछले महीने 24 नवंबर को धर्मेंद्र ने अपने जुहू वाले घर में अपनी आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर ने बॉलीवुड समेत पूरे देश को हिला कर रख दिया था. वहीं, धर्मेंद्र को खोने का दुख जो उनके परिवार को था, उसे समझना आसान नहीं है. धर्मेंद्र के निधन के 17 दिन बाद हेमा मालिनी ने दिल्ली में 11 दिसंबर को एक अलग प्रार्थना सभा रखी. जिसमें कई राजनेता शामिल हुए. इस दौरान हेमा मालिनी धर्मेंद्र को याद कर फूट-फूट कर रोईं और कहा कि उन दोनों का प्यार सच्चा था. चलिए जानते हैं कि उन्होंने इस प्रार्थना सभा में क्या-क्या कहा?
हम दोनों को एक…
दिल्ली में धर्मेंद्र की प्रियर मीट का वीडियो इस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें हेमा मालिनी धर्मेंद्र को याद कर रोती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में हेमा ने कहा कि 'धर्मेंद्र जी से मेरा एसोसिएशन 57 साल का है. जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आई, तब से ही उनके साथ ज्यादा फिल्मों में काम करने का मौका मिला. हमने करीब 45 फिल्मों में साथ काम किया, उसमें से 25 फिल्में या उससे ज्यादा फिल्में सुपरहिट हुईं. हम दोनों इंडस्ट्री में एक हिट जोड़ी बने, जिसे लोग प्यार करते थे.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: 32 साल पहले आई इस बॉलीवुड में दिखा साउथ हीरो का जलवा, करिश्मा कपूर संग खूब जमी जोड़ी
---विज्ञापन---
हमारा प्यार सच्चा…
वीडियो में हेमा मालिनी ने आगे कहा, 'जिस दोस्त के साथ मैंने कई फिल्मों में प्यार करने की एक्टिंग की, वही मेरा जीवन साथी बन गया. हमारा प्यार सच्चा था, तो हम किसी का भी सामना करने की हिम्मत रखते थे. हम दोनों ने शादी की, वो मेरे साथी बने. वो हर कदम में मेरे साथ खड़े रहे.' ये कहते हुए हेमा मालिनी सबके सामने फूट-फूटकर रो पड़ी.
मैंने ये कभी सोचा…
हेमा मालिनी ने आगे खुद को संभालते हुए आगे कहा, 'मैंने ये कभी सोचा था कि ऐसा एक पल आएगा, जब मुझे भी एक शोक सभा रखनी होगी, और वो भी मेरे… धरम जी के लिए. पूरी दुनिया उनके निधन पर शोक मना रही है, लेकिन मेरे लिए ये एक गमगीन सदमा है.' बता दें कि दिल्ली के जनपथ में स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में रखी गई इस प्रार्थना सभा में कंगना रनौत, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई हस्तियां शामिल हुई थीं.