TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Heer Express Review: दिविता जुनेजा की निकल पड़ी ‘हीर एक्सप्रेस’, जानिए कैसी है फिल्म

Heer Express Review: दिविता जुनेजा की फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. यह एक ऐसी फैमिली ड्रामा फिल्म है, जो इमोशन, ह्यूमर और रिश्तों की खटास-मीठास को एक साथ पिरोती है.

Heer Express Review (photo source- instagram)

Heer Express Review: उमेश शुक्ल के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' कल यानी 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म के कास्ट की बात की जाए तो इसमें दिविता जुनेजा हीर का रोल निभा रही हैं. उनके साथ संजय मिश्रा, आशुतोष राणा, मेघना मलिक और गुलशन ग्रोवर जैसी स्टार्स भी अहम रोल में हैं. दिविता जुनेजा ने इस फिल्म से अपना डेब्यू किया है.वह फिल्म में हीर के रोल में हैं, जो अपनी मां के सपने को पूरा करने के लिए लंदन जाती है. पढ़िए फिल्म का रिव्यू…

क्या है फिल्म की कहानी ?

फिल्म की कहानी एक लड़की हीर वालिया की है, जो पंजाब में अपने दो मामा के साथ रहती है. वहां वो ढाबा चलती है, खाना बनाती है और कॉन्फिडेंस के साथ घोड़ों की सवारी भी करती है. उसकी जिंदगी रोमांचक मोड़ लेती है जब उसे लंदन से प्रीतो दा ढाबा रेस्टोरेंट को संभालने का ऑफर मिलता है. लंदन पहुंचने पर हीर को पता चलता है कि रेस्टोरेंट बुरी हालत में है, ग्राहक 200 से घटकर 15-20 रह गए हैं और बैंक इसे बंद करने की कगार पर है। हीर यहां ना सिर्फ कारोबार को बचाने का वादा करती है. यूके आकर वो अपने परिवार के उम्मीदों और अपने कुकिंग हॉबी को मैनेज करती दिखाई देती है. फिल्म में वो नए जगह जाकर खुद नए कल्चर में कैसे ढलती है दिखाया गया है.

कैसी है एक्टिंग?

'हीर एक्सप्रेस' की कहानी में दम इसके कलाकार भरते हैं. फिल्मों में आने से पहले दिविजा ने एक्टिंग सीखी है, जिसकी झलक आप साफ तौर से इस फिल्म में देख सकते हैं कि कितनी सहजता के साथ वह अपने किरदार को स्क्रीन पर दिखाती हैं. उनके साथ फिल्म में आशुतोष राणा, संजय मिश्रा और गुलशन ग्रोवर जैसे मंझे हुए कलाकार भी अहम रोल में हैं, जो इसकी कहानी में जान फूंकने का काम करते हैं. सभी एक्टर्स ने अपने किरदार को जीवंत करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है.

ये भी पढ़ें:- Bigg Boss 19: कुनिका के बाद तान्या और नीलम की दोस्ती में आएगी खटास? प्रोमो में मिला सबूत

इसके अलावा फिल्म में अच्छे गाने और शानदार म्यूजिक भी है, जो आपको कहानी के साथ आसानी से जोड़ता है. इसमें बेहतरीन डायलॉग्स भी हैं. इसमें समय-समय पर एक्टर्स अपने फनी डायलॉग्स से दर्शकों को हंसाते भी नजर आते हैं.

कुल मिलाकर 'हीर एक्सप्रेस' एक ऐसी फिल्म है, जिसमें पारिवारिक मनोरंजन का खास ख्याल रखा गया है. एक परफेक्ट फैमिली ड्रामा मूवी है, जिसमें में पंजाबी तड़का भी खूब लगा है. 2 घंटे 22 मिनट की ये फिल्म अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- 45 टांके, भयानक एक्सीडेंट; Ankita Lokhande के पति Vicky Jain की अब कैसी हालत?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.