Actor Faces Casting Couch: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार एक्टर ऋत्विक धनजानी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि करियर के शुरूआत में वो कास्टिंग काउच जैसी घिनौनी घटना से भी गुजर चुके हैं. साथ ही उन्होंने खुद के करियर को लेकर ढेर सारी बातें शेयर कीं. एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा कि 'मैं जब मुंबई आया तो हर दिन आरामनगर में ऑडिशन देने के लिए जाता था। एक दिन मैं ऑडिशन की लंबी लाइन में खड़ा था, तभी एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे बुलाया और कहा कि मैं रोल के लिए शॉर्टलिस्ट हो गया हूं. मैं हैरान हो गया. मुझे ऐसा लगा जैसे कोई फरिश्ता कहीं से आ गया हो. मैं बहुत खुश हुआ और उसे धन्यवाद देने लगा.’
आगे ऋत्विक ने कहा- ‘फिर उसने कहा कि ऐसे काम नहीं चलेगा मुझे उसकी कंपनी के साथ डील साइन करनी होगी और उसके लिए मुझे तुरंत उसके ऑफिस आना होगा. मैं भी तैयार हो गया. मैंने कहा कि सर आप अपने ऑफिस का एड्रेस बताओ मैं आ जाता हूं. उसने मुझसे पूछा कि तुम कैसे आए हो? मैंने कहा बाइक से तो उसने कहा कि ठीक है, मैं तुम्हारे पीछे बैठ जाता हूं.'
20 की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार
एक्टर ने आगे बताया कि वो आदमी उन्हें एक सुनसान जगह ले गया, जहां एक किराने की दुकान थी, और एक बन-मस्का का स्टॉल. बाद में एक अंधेरे से कमरे ले जाकर उसने एक्टर को बताया कि यही उसका ऑफिस है. ये सब देखकर ऋत्विक का दिमाग घूम गया था. उन्होंने आगे बताया कि 'उसने मुझसे कहा कि इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत करने की जरूरत नहीं है. तुम्हें स्मार्ट तरीके से काम करना होगा. फिर उसने मुझे छूना शुरू कर दिया. जैसे ही उसने मुझे छुआ, मैं वहीं फ्रीज हो गया. उस समय ऋत्विक मात्र 20 साल के थे. हालांकि बाद में वो वहां से भाग निकले.
ऋत्विक के करियर की बात करें वो टीवी इंडस्ट्री में भरपूर काम कर चुके हैं. वो कई टीवी टीवी शोज, रियलिटी शो, वेब सीरीज और फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं. साल 2011 में आए सीरियल पवित्रा रिश्ता से उन्हें काफी फेम मिला था.