फेमस यूट्यूबर आशीष चंचलानी और बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में दोनों ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर दोनों की डेटिंग की खबरें तेजी से फैल गई हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अभी तक इस बात पर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है। अब एक और फेमस यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल ने आशीष पर मजाकिया तंज कसा है। उन्होंने मशहूर हसीना संग AI फोटो शेयर कर मजाकिया वार किया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Saina Nehwal Divorce: साइना नेहवाल शादी के 7 साल बाद पति से होंगी अलग, पोस्ट में झलका बैडमिंटन स्टार का दर्द
हर्ष बेनीवाल ने शेयर की फोटो
हर्ष बेनीवाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक AI फोटो शेयर किया है। इसमें वो एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने भी इस फोटो को शेयर करते हुए आशीष और एली की तरह ही कैप्शन में ‘फाइनली’ लिखा है। साथ में एक रेड दिल की इमोजी भी लगाई। ये फोटो आशीष और एली की हालिया फोटो की ओर इशारा है।
Finally ❤️ pic.twitter.com/9KmqHh6uvf
— Harsh Beniwal (@iamharshbeniwal) July 13, 2025
क्या बोल रहे यूजर्स?
हर्ष के फैंस अब उनके इस मजाकिया अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आशीष भाई की खिंचाई हो रही है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वाह, आशीष की मजेदार रोस्टिंग।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आशीष चंचलानी के लिए दुख हो रहा है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने आशीष चंचलानी को टैग करते हुए कहा, ‘भाई मैं तो नहीं सेहता।’
आशीष और एली की फोटो वायरल
बता दें आशीष चंचलानी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम के साथ फोटो शेयर की थी। इसमें वो एली को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं। वहीं एली ने अपनी हाथों में एक गुलाब के फूल पकड़े हुए हैं। आशीष ने इस फोटो को एली के साथ कोलैब भी किया। साथ ही कैप्शन में लाल दिल की इमोजी लगाकर ‘फाइनली’ लिखा। सोशल मीडिया पर इसके बाद चर्चे तेज हो गए कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं कुछ बोल रहे हैं कि दोनों का म्यूजिक वीडियो आ रहा है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें: Maalik ने पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, Aankhon Ki Gustaakhiyan का कैसा हाल?