TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Harry Potter reboot को मिला नया ‘हेग्रिड’, दिवंगत एक्टर की जगह लेंगे एक्टर Nick Frost

Harry Potter reboot: हैरी पॉटर को अपना नया 'हेग्रिड' मिल गया है, लंबे समय तक इस रोल को दिवंगत एक्टर रॉबी कोलट्रैन ने पर्दे पर बखूबी उतारा था। मगर अब मेकर्स ने 'हैरी पॉटर रीबूट' में नए 'हेग्रिड' के रोल में एक्टर निक फ्रॉस्ट को साइन कर लिया है।

Harry Potter reboot (Image Credit: Instagram)
Harry Potter reboot: हैरी पॉटर की कहानी हर बच्चे की जिंदगी का अहम हिस्सा रही है और अब इसके नए सीजन का ऐलान हो चुका है। एक नई जादुई दुनिया की सैर कराने के लिए एक बार फिर एचबीओ तैयार है, जिसका नाम 'हैरी पॉटर रीबूट' है। 'हैरी पॉटर रीबूट' की नई स्टारकास्ट रिवील हो चुकी है और अब नए 'हेग्रिड' को लेकर खबर सामने आई है। 'हैरी पॉटर रीबूट' में 'हेग्रिड' का रोल ब्रिटिश एक्टर निक फ्रॉस्ट निभाने वाले हैं। आइए जानते हैं कि उनका अपने नए रोल और उनसकी चुनौतियों को लेकर क्या कहना है। यह भी पढे़ं: Ender Game एक्ट्रेस ने रचाई शादी, कौन हैं पति Josh Allen? ड्रीमी वेडिंग फोटोज हुईं वायरल

हैरी पॉटर को मिल गए नए 'हेग्रिड'

'हैरी पॉटर' में 'हेग्रिड' के रोल दिवंगत एक्टर रॉबी कोलट्रैन ने शानदार काम किया था और उनको उस रोल से खूब पॉपुलैरिटी भी मिली थी। इंडिया में भी लोग रॉबी कोलट्रैन को आज भी उसी किरदार के लिए जानते हैं। हालांकि अब वो हमारे बीच नहीं रहे हैं और ऐसे में 'हैरी पॉटर रीबूट' के लिए मेकर्स ने एक जाने-माने एक्टर निक फ्रॉस्ट को 'हेग्रिड' के तौर पर साइन कर लिया है।

कौन हैं एक्टर निक फ्रॉस्ट?

एक्टर निक फ्रॉस्ट एक ब्रिटिश एक्टर, कॉमेडियन, राइटर और निर्माता हैं। निक अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और ह्यूमर से दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं। Shaun of the Dead, Hot Fuzz और The World’s End में निक के रोल को लोगों ने बहुत पसंद किया था और अब वो 'हैरी पॉटर रीबूट' में 'हेग्रिड' के रोल में नजर आएंगे।

'हेग्रिड' के रोल पर क्या बोले निक

कोलाइडर को दिए इंटरव्यू में एक्टर निक फ्रॉक्ट ने दिवंगत एक्टर रॉबी कोलट्रैन की जगह ली है, ऐसे में अपने नए रोल के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'मैं कभी भी रॉबी बनने की कोशिश नहीं करने जा रहा हूं। मैं कुछ करने की कोशिश करने जा रहा हूं।' यह भी पढे़ं: Sitaare Zameen Par के OTT राइट्स के लिए Netflix ने भेजा करोड़ों का ऑफर?  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.