Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

Hardik से तलाक के बाद क्या मूव ऑन हुईं नताशा? दिवाली पार्टी में दिखीं तो उठे सवाल

Natasa Stankovic Diwali Look: हार्दिक से तलाक के बाद नताशा का बिलकुल अलग अंदाज दिखने लगा है। कभी म्यूजिक वीडियो तो कभी दोस्तों संग पार्टी मोड में नजर आने लगी हैं। नताशा का दिवाली पार्टी लुक वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस को देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या तलाक के बाद वो मूव ऑन कर चुकी हैं?

Natasa Stankovic
Natasa Stankovic

Natasa Stankovic Diwali Look: हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा का इन दिनों चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस कभी अपना म्यूजिक वीडियो से अदाएं बिखेरती हुई नजर आती हैं। कभी नताशा को अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं। हार्दिक से तलाक के बाद नताशा का अंदाज बिलकुल बदल गया है। नताशा पहले से काफी हॉट और स्टाइलिश तरीके से रहने लगी हैं। इसी बीच नताशा का दिवाली पार्टी लुक काफी वायरल हो रहा है। दिवाली पार्टी में नताशा ने अपने बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ स्टाइलिश लुक में एंट्री ली है। इस दौरान नताशा की फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। नताशा को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या एक्ट्रेस अपने तलाक से मूव ऑन कर चुकी हैं।

नताशा का दिवाली लुक वायरल

नताशा ने दिवाली पार्टी के दौरान ब्लैक और गोल्डन कलर की खूबसूरत सी साड़ी पहनी थीं। इस साड़ी को उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया। मिनिमम ज्वैलरी के साथ अपने लुक को कैरी किया। उन्होंने सिर्फ ईयररिंग्स पहन कर लुक को सिंपल और एलिगेंट रखा। नताशा की हेयरस्टाइल ने सबका ध्यान खींच लिया। नताशा ने ब्लैक मैचिंग बैग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। लाइट के मेकअप के साथ पूरे लुक में नताशा बेहद हॉट लग रही थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by POP Diaries (@popdiariesspotlight)

नताशा को एलेक्स के साथ कई बार स्पॉट किया गया है

हार्दिक से तलाक के बाद नताशा अपने दोस्त अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ अक्सर स्पॉट होती हैं। चाहे वो कोई पार्टी हो या इवेंट हो नताशा को अलेक्जेंडर के साथ ही देखा जाता है। नताशा और एलेक्स के अफेयर की अफवाह भी इंडस्ट्री में कई बार फैली हैं लेकिन इन पर दोनों ने कभी भी रिएक्ट नहीं किया है। नताशा, एलेक्स को अपना बेस्ट फ्रेंड बताती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Spottoday (@spottoday)

यह भी पढ़ें: अंदर से कैसा दिखता है Madhuri Dixit का आलीशान मकान? कीमत जान उड़ जाएंगे होश

नताशा और हार्दिक का रिश्ता

हार्दिक और नताशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। दोनों ने साल 2020 में एक- दूसरे से शादी की थी। नताशा और हार्दिक की शादी काफी वायरल हुई थी। दोनों के एक अगस्त्य नाम का एक बेटा है। नताशा और हार्दिक का रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया। साल 2024 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के पहले ही नताशा सर्बिया चली गई थीं, लेकिन अब वो वापिस मुंबई लौट आईं हैं। नताशा अपने प्रोफेशनल जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं। नताशा अक्सर इवेंट्स और पार्टी में लाइमलाइट बटोरती रहती हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: करणवीर को पछाड़ ये कंटेस्टेंट बना टाइम गॉड, शिल्पा के सामने जीता टास्क

First published on: Oct 30, 2024 09:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.