TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Hania Aamir की इस टीवी एक्ट्रेस ने उड़ाई धज्जियां, सजल-माहिरा को भी नहीं बख्शा

Surabhi Das Bashed Hania Aamir: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी स्टार्स ने खूब जहर उगला था, मगर इंडियन टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि दास ने हानिया आमिर, माहिरा खान और सजल अली को जमकर लताड़ लगाई है और उनकी खूब धज्जियां भी उड़ा रख दी है।

Surabhi Das
Surabhi Das Bashed Hania Aamir: भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान में आंतकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करके पहलगाम हमले का जवाब दिया। 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी पर भारतवासी आर्मी की सराहना कर रहे हैं, मगर दूसरी तरफ पाकिस्तानी स्टार्स इसके शर्मनाक हरकत बता रहे हैं। हानिया आमिर, माहिरा खान और सजल जैसे तमाम स्टार्स को इंडियन टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि दास ने सोशल मीडिया पर जोरदार फटकार लगाई है, हानिया आमिर को तो सुरभि ने ऐसा करारा जवाब दिया है, जिसे पढ़कर भारत के लोग खुश हो गए हैं। यह भी पढ़ें: 2 घंटे 30 मिनट की तमिल फिल्म, कमाए 246 करोड़, Netflix पर 5 भाषा में हुई स्ट्रीम

हानिया आमिर को सुरभि का जवाब

सुरभि दास ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने सबसे पहले पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने लिखा, 'तुम तो बहन बोलो ही मत, वो बॉलीवुड के गाने लगा-लगाकर भारतीय दर्शकों की भीख मांगती हो, शर्म नहीं आती? हर दो दिन में तुम्हारा भारतीय दर्शकों के लिये पोस्ट आता है। सच में हिंदी फिल्मों में कास्ट होने के लिए भीख मांग रही थी। अब अचानक से गुस्सा, क्यों क्योंकि तुम्हारा हिंदी फिल्में करने का सपना टूट गया?'

सजल अली को पढ़ाया पाठ

श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' में नजर आने वाली पाक एक्ट्रेस सजल अली की पोस्ट पर भी सुरभि ने शानदार जवाब दिया है। सुरभि ने बोला,'ये लोग क्या बकवास कर रहे हैं भाई? अब उनको याद आया है, आम जनता को नहीं मारना चाहिए। अरे भाई हमारे 26 लोग क्यों मारे फिर? वो लोग अपने परिवार के साथ कश्मीर में सिर्फ क्वालिटी टाइम बिताने गए थे...उनकी क्या गलती थी??? अब बहुत बुरा लग रहा है इनको तब क्यों कुछ नहीं बोला किसीने? '

माहिरा खान को सिखाया सबक

हानिया और सजल ही नहीं बल्कि शाहरुख खान की को-एक्ट्रेस रहीं माहिरा खान को भी सुरभि ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'आधे वक्त तो ये भारत में ही रहती थी ताकि काम मिल जाए। अब अचानक से इसकी देशभक्ति जाग गई। शर्म आती है तुमपर कि तुमने अपने देश के खिलाफ तब कुछ नहीं कहा जब वो लोग मासूमों को मार रहे थे। धिक्कार है तुमपर कि तुमने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम मांगा। बहन हम वहां क्रिकेट ही नहीं खेलते और तुम मुंह उठाकर यहां आती हो काम करने। धिक्कार है तुमपर क्योंकि तुम न तो घर की हो और न घाट की।' यह भी पढ़ें: ‘मेरी जिंदगी का एक हिस्सा चला गया…’, दादी को याद कर इमोशनल हुए Arjun Kapoor  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.