‘ये तो हानिया आमिर…’, PAK एक्ट्रेस की हमशक्ल को देख फैंस रह गए दंग; तेजी से वायरल हुआ वीडियो
Photo Credit- Instagram
Hania Aamir Doppelganger: सोशल मीडिया पर अक्सर फिल्म स्टार्स के हमशक्ल देखने के लिए मिलते हैं। शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक सभी के डुप्लीकेट चर्चाओं में बने रहते हैं। हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की हमशक्ल ने सुर्खियां बटोरी हैं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं सेम टू सेम शक्ल देखकर फैंस भी दंग रह गए। आप भी एक पल के लिए मार खा जाएंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि कहीं ये हानिया आमिर ही तो नहीं? तो चलिए जानते हैं आखिर हानिया आमिर की ये डुप्लीकेट कौन हैं?
यह भी पढ़ें: कौन हैं Ravi Dubey? जो Ranbir Kapoor की Ramayana में निभा रहे लक्ष्मण का रोल
हमशक्ल की वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर जिस हानिया आमिर की हमशक्ल की वीडियो वायरल हो रही है वो पाकिस्तान के कराची की एक डिजिटल इंफ्लुएंसर हैं। उनका नाम बुशरा मेमन है। वहीं हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है वो बुशरा के रोका सेरेमनी का है। सोशल मीडिया पर उनको देख फैंस को एक पल के लिए लगा कि हानिया आमिर शादी करने वाली हैं।
क्या बोल रहे फैंस?
वहीं बुशरा के इस वीडियो पर नेटिजन्स भर-भर कर कमेंट भी कर रहे हैं। कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'हानिया आमिर लग रही हैं आप।' दूसरे ने लिखा, 'आखिरकार उसका पति कह सकता है कि मैंने हानिया आमिर से शादी कर ली है।' तीसरे ने लिखा, 'सेम टू सेम हानिया आमिर।' चौथे यूजर ने लिखा, 'बिल्कुल हानिया आमिर लग रही है और बाल भी बिल्कुल एक्ट्रेस की तरह ही हैं।'
हानिया की दिलजीत संग मूवी रिलीज
हानिया आमिर की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस ने दिलजीत दोसांझ के साथ 'सरदार जी 3' मूवी की है। हालांकि भारत में इस मूवी को बैन कर दिया गया है। लेकिन पाकिस्तान में इस मूवी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं ये मूवी पाकिस्तान में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीज में से एक बन गई है। फैंस को दिलजीत संग हानिया की जोड़ी काफी पसंद आ रही है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं खुशी मुखर्जी? जिनकी नेटवर्थ ने सबको चौंकाया, तय किया बी-ग्रेड फिल्मों से लेकर बालवीर तक का सफर
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.