OTT पर देखें Guru Dutt के 5 क्लासिक किरदार, जो बन गए सिनेमा की मिसाल
Guru Dutt Birth Anniversary: भारतीय सिनेमा के महान कलाकारों में गुरु दत्त का नाम शुमार है। भारत के ऑर्सन वेल्स के नाम से मशहूर ये दिग्गज कलाकार हर चीज में माहिर थे। चाहे एक्टिंग हो या फिर डायरेक्शन गुरु दत्त ने अपने करियर में हर फील्ड में अपना बेस्ट दिया है। भारतीय फिल्मों में उन्होंने एक्टिंग और डायरेक्शन के साथ-साथ निर्माण, कोरियोग्राफी और लेखन में भी अपना पूरा-पूरा योगदान दिया है। आज यानी 9 जुलाई को उनकी बर्थ एनिवर्सरी मनाई जाती है। तो चलिए इस खास मौके पर हम आपको उनके उन किरदारों के बारे में बताते हैं जो सिनेमा में मिसाल बन गए। इन किरदारों को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं। आइए जानते हैं इस लिस्ट में किस-किस मूवी के किरदार शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: कौन हैं Priyanka Pandit? जो एक्टिंग छोड़ बनीं साध्वी; फेक MMS ने की थी इमेज खराब!
विजय (प्यासा)
साल 1957 में आई रोमांटिक म्यूजिकल मूवी 'प्यासा' में गुरु दत्त ने विजय का किरदार निभाया था। जो उस समय काफी फेमस भी हुआ था। इसमें विजय एक कवि होता है जिसने अपनी कविताओं से ऑडियंस का दिल जीत लिया था। आज भी ये किरदार सदाबहार किरदारों में शामिल है। वहीं इस मूवी को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
सुरेश सिन्हा (कागज के फूल)
1959 में आई कागज के फूल भी काफी हिट साबित हुई थी। इस मूवी को क्लासिक मूवी कहा जाता है। वहीं मूवी में एक्टिंग के साथ-साथ गुरु दत्त ने इस मूवी को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था। इसमें उन्होंने सुरेश सिन्हा का किरदार निभाया था जो अपनी पर्सनल लाइफ में चुनौतियों का सामना करता है। ये भी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
अतुल चौधरी (साहिब बीबी और गुलाम)
गुरु दत्त की ये म्यूजिकल ड्रामा मूवी साल 1962 में रिलीज हुई थी। वहीं इसे अबरार अल्वी ने डायरेक्ट किया था लेकिन इसका निर्माण गुरु दत्त ने ही किया था। इसमें उन्होंने अतुल चौधरी का किरदार निभाया था जो एक जमींदार के घर पर काम करता है और अपने मालिक के लिए वो कुछ भी कर सकता है। इस मूवी में मीना कुमारी और वहीदा रहमान भी लीड रोल में थीं। इस मूवी को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं।
असलम (चौदहवीं का चांद)
साल 1960 में आई इस मूवी में एक्टर ने असलम का किरदार निभाया था। उनके इस किरदार को देखकर आपको उनकी एक्टिंग से प्यार हो जाएगा। इस मूवी को उन्होंने एम सादिक ने डायरेक्ट किया था। वहीं इस मूवी में गुरु दत्त के साथ-साथ वहीदा रहमान और जॉनी वॉकर लीड रोल में नजर आए थे। इस मूवी को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
प्रितम कुमार (मिस्टर एंड मिसेज '55')
गुरु दत्त की ये कॉमेडी रोमांटिक मूवी साल 1955 में रिलीज हुई थी। इसमें उन्होंने प्रीतम कुमार का किरदार निभाया था। जो एक मजाकिया इंसान होता है। इस मूवी को भी उन्होंने खुद डायरेक्ट किया था। इसमें मधुबाला, जॉनी वॉकर, ललिता पवार और टुन टुन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वहीं ये भी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: क्या स्क्रिप्टेड था Karan Johar का शो The Traitors? वायरल वीडियो में खुली पोल!
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.