Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

परफेक्ट इमोशन… ट्रू मिडिल क्लास फील है ‘गुल्लक 4’, जानें लोगों को कैसी लगी सीरीज?

Gullak 4 X Review: गुल्लक 4 का इंतजार समय से पहले खत्म हो गया है, जी हां वेब सीरीज ने सोनी लिव पर दस्तक दे दी है जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। अब मिश्रा परिवार की कहानी देखने वालों ने एक्स रिव्यू भी देना शुरू कर दिया है...

Gullak 4 X Review

Gullak 4 X Review: ओटीटी पर वैसे तो काफी कंटेंट भरा पड़ा है। लेकिन कुछ शो ऐसे हैं जो कहीं न कहीं हमारी जिंदगी से जुड़ गए हैं। उन्हीं में से एक है गुल्लक की कहानी जिसे देख ऐसा लगता ही नहीं की ये एक ड्रामा है। अच्छा एक बात बताइए आपने देखी है क्या, अगर हां तो आप भी हमारी बात से एग्री तो करेंगे ही। TVF की गुल्लक के तीन सीजन पहले ही आ चुके थे लेकिन सभी को सीजन 4 का बेसब्री से इंतजार था, जो वक्त से पहले खत्म हो गया है। जी हां जो सीरीज सोनी लिव पर 7 जून को रिलीज होनी थी वो 6 जून को ही धांसू एंट्री मार चुकी है। इस बार सिर्फ 5 एपिसोड ही आए हैं।

अब गुल्लक के साथ फिर से टीवीएफ ने खेला किया है जो पुराना वाला ही फील दे रही है। अरे रुको जरा सब्र को… आप ये न समझ लेना कि इस बार कुछ नया नहीं है। जी हां, अब अमन अपने एडल्टहुड में एंट्री मार गया है तो अन्नू भैया की जिंदगी में भी प्यार की एंट्री हो गई है। बस अब बहुत हुआ सब कुछ हम ही बता देंगे तो आप क्या देखेंगे। चलिए बस हम आपको ये बता देते हैं कि जिन लोगों ने अभी तक देखी है उन्होंने X पर क्या रिव्यू दिया है।

परफेक्ट इमोशन से भरपूर है गुल्लक 4

एक यूजर ने लिखा है कि- क्या दिल को छू लेने वाला शो था, बहुत पसंद आया शानदार एक्टिंग, परफेक्ट इमोशन…सच्चा मिडिल क्लास फील। कॉमेडी क्रैकर #अमनमिश्रा क्लाइमैक्स सुपर सॉलिड इमोशनल है।

परिवार के साथ देख सकते हैं

एक अन्य यूजर ने लिखा- सबसे अच्छी वेबसीरीज़ जिसे आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। यह जीवन जीने के तरीके के बारे में बताता है। बहुत अच्छा।

लगा शॉक

तीसरे के साथ भी वही हुआ जिसका डर था- उसने लिखा- गुल्लक 4 आज रिलीज हो रही है। साथ में शॉकिंग रिएक्शन देने वाले इमोजी शेयर किए हैं। दरअसल ये सीरीज समय से पहले जो रिलीज हो गई है।

लास्ट एपिसोड में आया मजा

एक अन्य यूजर ने लिखा- अभी सोनी लिव पर गुल्लक सीजन 4 समाप्त हुआ साथ में हार्ट वाला इमोजी शेयर किया… फिर एक बार @TheViralFever मध्यवर्गीय परिवार के माहौल को बरकरार रखा।

विशेष रूप से  एपिसोड के अंतिम 15 मिनट पसंद आए।

यह भी पढ़ें: ‘Gullak 4’ का इंतजार हुआ खत्म, जानें कब कहां और कैसे देखें मिश्रा परिवार की कहानी

First published on: Jun 07, 2024 10:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.