---Advertisement---

‘ग्राउंड जीरो’ ने अबतक कमाए इतने करोड़, BSF अफसर बन कैसे लगे इमरान हाशमी?

ग्राउंड जीरो रिलीज हो गई है, इस फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल में है। पहली बार वो फिल्म में बीएसएफ ऑफिसर का रोल प्ले कर रहे हैं।

Ground Zero
Ground Zero Box Office Collection Day 1: इमरान हाशमी स्टारर ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को सिनेमाघर में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब फिल्म रिलीज हो गई है। हालांकि पहले दिन फिल्म की धीमी शुरुआत हुई है, अब तक फिल्म ने कितना कलेक्शन कर लिया है। चलिए जानते हैं कि बीएसएफ अफसर के रोल में इमरान हाशमी लोगों को कितने पसंद आए हैं। यह भी पढ़ें: भारत की हार पर Hania Aamir हुईं खुश, पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते पोस्ट वायरल

ग्राउंड जीरो की पहले दिन कमाई

इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो रिलीज हो गई है, फिल्म सच्ची घटना पर बेस्ड है। इस फिल्म ने पहले दिन अब तक करोड़ों में कमाई की है, हालांकि फिल्म की बहुत धीमी शुरुआत हुई है। सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो ने पहले दिन शाम 5 बजे तक 0.65 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म का डायरेक्शन तेजस प्रभा ने किया है और ये रियल स्टोरी पर बेस्ड है। हालांकि 8 बजे आंकड़े अपडेट हुए है और 0.92 करोड़ हो गए हैं।

BSF ऑफिसर बने इमरान हाशमी 

इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो आ गई है और पहली बार वो मूवी में फौजी की वर्दी पहने दिखाई दिए हैं। नरेंद्र नाथ धर दुबे के रोल में इमरान नजर आए हैं। टेरेरिस्ट गाजी बाबा को मरने के मिशन की कहानी देशभक्ति का जज्बा जगाती है।

इमरान की आखिर हिट फिल्म

इमरान हाशमी की आखिरी फिल्म 2012 में आई राज 3 थी, जो एक हॉरर मूवी थी। राज और राज 2 के बाद लोगों ने राज 3 को भी बहुत पसंद किया था। अब उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ग्राउंड जीरो भी अच्छा कलेक्शन कर पाएगी। यह भी पढ़ें: एक्स पति के निधन 6 दिन के बाद शुभांगी अत्रे का छलका दर्द, कहा-‘पूरी कहानी जाने बिना…’  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.