लाइलाज बीमारी के शिकार हुए मशहूर Kabul एक्टर, Eric Dane ने खुद किया रिवील
Eric Dane
हिना खान और आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप कैंसर से जंग लड़ रही हैं और इस बीच अब एक और मशहूर एक्टर ने अपनी बीमारी का खुलासा किया है। जाने-माने अमेरिकी एक्टर एरिक विलियम डेन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसके बाद उनके फैंस परेशान हो गए हैं। एरिक डेन को ग्रेज़ एनाटॉमी में आकर्षक डॉ. मार्क "मैकस्टीमी" स्लोअन के रोल के लिए पहचाना जाता है। एरिक ने एक इंटरव्यू में अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया है और इस दौरान उन्होंने अपने परिवार का भी शुक्रिया अदा किया है।
यह भी पढ़ें: Chhorii 2 X Review: क्या डराने में कामयाब हुए नुसरत-सोहा? प्राइम वीडियो पर ‘छोरी 2’ देख क्या बोले यूजर्स?
एरिक डेन को हुआ ALS
एरिक डेन ने एक इंटरव्यू में दिए खास बयान में ऐलान किया है कि उनको कुछ समय पहले ही ALS यानी एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस का पता चला है, जो बढ़ने वाली और वर्तमान में लाइलाज न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारी है। एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस एक सीरियस और रियर न्यूरोलॉजिकल बीमारी है, जिसे आमतौर पर लू गेहरिग डिजीज के नाम से भी जाना जाता है। ये बीमारी मोटर न्यूरॉन्स को इफेक्ट करती है यानि वो नसें जो मांसपेशियों को कंट्रोल करती हैं।
बीमारी के बावजूद काम रखेंगे जारी
इस खतरनाक बीमारी के बारे में पता चलने के बावजूद एक्टर एरिक का कहना है कि वो जल्द ही काम पर फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। PEOPLE को दिए इंटरव्यू में एरिक ने कहा, 'मैं भाग्यशाली हूं कि इस दौरान मेरा परिवार मेरे साथ है। मैं इस बात के लिए भी आभारी हूं कि मैं अभी भी वो कर पा रहा हूं जो मुझे पसंद है। मैं अगले सप्ताह सेट पर वापस आने का इंतजार कर रहा हूं।'
जल्द इस प्रोजेक्ट में नजर आएंगे एरिक
एरिक डेन ने बताया है कि वो HBO के मचअवेटेड टीवी सीरीज 'यूफोरिया' के तीसरे सीजन में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज का निर्माण 4 अप्रैल से शुरू हो चुका है और वो इस प्रोजेक्ट में कैल जैकब्स के किरदार में नजर आने वाले हैं। गौरतलब है कि एरिक डेन इससे पहले चार्म्ड, मार्ले एंड मी, वेलेंटाइन डे और बर्लेस्क में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: पति से हुआ तलाक, छोड़ा शोबिज, अब कपड़े बेचकर बेटी को पालने पर मजबूर ये टीवी एक्ट्रेस!
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.