Govinda Affairs: बॉलीवुड के फेमस एक्टर गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। खबरें आ रही हैं कि वह अपनी पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक लेने वाले हैं। गोविंदा और सुनीता की शादी को 37 साल हो चुके हैं, लेकिन अब उनके अलग होने की अटकलें तेज हो गई हैं। उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग, डांस और कॉमिक टाइमिंग से ऑडियंस का दिल जीता है। 90 के दशक में उन्होंने बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्में दीं और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। बिना किसी गॉडफादर के उन्होंने स्टारडम हासिल किया। लेकिन क्या आपको पता है कि शादी के बावजूद उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा। यहां तक कि एक हसीना के लिए तो वह अपनी पत्नी सुनीता आहूजा से रिश्ता तोड़ने तक को तैयार थे। आइए जानते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में, जिनके साथ गोविंदा के अफेयर की खबरें सामने आईं।
1. रवीना टंडन से जुड़ा नाम
गोविंदा और रवीना टंडन की जोड़ी 90 के दशक में सुपरहिट रही थी। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। लेकिन पर्दे के पीछे भी इनकी नजदीकियों की चर्चा जोरों पर थी। खबरें थीं कि गोविंदा और रवीना एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, दोनों ने कभी इस रिश्ते को कबूल नहीं किया और यह ज्यादा लंबा नहीं चला।
2. रानी मुखर्जी के लिए छोड़ना चाहते थे सुनीता को?
गोविंदा और रानी मुखर्जी की जोड़ी भी पर्दे पर सुपरहिट रही। दोनों की नजदीकियों की खबरें फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गई थीं। रानी ने एक बार गोविंदा को अपना हमदर्द तक कह दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा रानी को महंगे तोहफे दिया करते थे और उनके प्यार में इस कदर डूब गए थे कि अपनी शादी तोड़ने तक के लिए तैयार हो गए थे। हालांकि, समय के साथ यह रिश्ता भी खत्म हो गया।
3.नीलम कोठारी से शादी करना चाहते थे गोविंदा
गोविंदा और नीलम कोठारी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्मी सेट पर साथ काम करते-करते दोनों के बीच प्यार हो गया। गोविंदा नीलम के इतने दीवाने थे कि उनसे शादी तक करना चाहते थे। एक इंटरव्यू में गोविंदा ने खुद स्वीकार किया था कि नीलम बहुत प्यारी हैं, कोई भी उन्हें अपना दिल दे सकता है और मैं भी दे बैठा था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, और बाद में गोविंदा ने सुनीता से शादी कर ली।
4. करिश्मा कपूर संग भी जुड़ा नाम
करिश्मा कपूर और गोविंदा की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दीं। ऑनस्क्रीन दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त थी, लेकिन *ऑफस्क्रीन भी दोनों के अफेयर की खबरें सामने आईं। हालांकि, इन दोनों ने भी कभी इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया और यह ज्यादा लंबा नहीं चला।
5. माधुरी दीक्षित से भी रहे अफेयर के चर्चे
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का नाम भी गोविंदा के साथ जोड़ा गया था। खबरें थीं कि गोविंदा *माधुरी को बेहद पसंद करते थे और उनसे शादी तक करना चाहते थे। दोनों की डेटिंग की खबरें भी आई थीं, लेकिन बाद में उन्होंने इसे सिर्फ अफवाह बताया।
View this post on Instagram
यह भी पढे़ं: TRP की दौड़ में पिछड़ रहा गया Celebrity MasterChef, ‘लाफ्टर शेफ’ ने मारी बाजी!
क्या गोविंदा का वाइफ सुनीता से होगा तलाक?
गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए। इसके बाद उनके तलाक की खबरें पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुईं हैं। गोविंदा और सुनीता की शादी को 37 साल हो चुके हैं, लेकिन अब उनके अलग होने की अटकलें तेज हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं, जिसके चलते उनके और सुनीता के रिश्ते में दरार आ गई है। हालांकि, अब तक इस मामले पर दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
अब कहां हैं गोविंदा?
आज गोविंदा भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनका स्टारडम आज भी कायम है। वह रियलिटी शोज में नजर आते रहते हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। उनके फैन्स आज भी उनकी एनर्जी और डांसिंग स्टाइल के दीवाने हैं। गोविंदा की लव लाइफ जितनी फिल्मी रही, उतनी ही उनकी शादीशुदा जिंदगी भी विवादों में घिरी रही है। हालांकि, तमाम अफेयर्स की खबरों के बाद अब दोनों के तलाक की खबरे सामने आ रही हैं। अब देखना होगा कि दोनों के अलग होने की खबरों में कितनी सच्चाई है।
यह भी पढे़ं: लव मैरिज के 10 साल बाद TV एक्ट्रेस का तलाक, मोटापा बना पति से अलग होने की वजह