Govinda and Sunita Ahuja: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर चर्चाओं में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने बताया था कि वो गोविंदा के साथ नहीं रहती हैं। बल्कि दोनों अलग-अलग रहते हैं। इस स्टेटमेंट से काफी बवाल भी मचा था। गोविंदा के फैंस को चिंता सताने लगी थी कि कहीं दोनों के बीच कुछ अनबन तो नहीं चल रही। हालांकि सुनीता ने इसे क्लीयर भी कर दिया था कि आखिर वो दोनों साथ में क्यों नहीं रहते। वहीं अब सुनीता ने महिलाओं को पति के साथ रिश्ते पर पकड़ मजबूत रखने की नसीहत दी है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर सुनीता क्या कुछ बोलीं?
यह भी पढ़ें: Border 2 में Black Warrant एक्टर की एंट्री, सनी देओल संग करेंगे बॉलीवुड डेब्यू
इंटरव्यू में किया एक और खुलासा
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार शिरड़ी टूडे को दिए एक इंटरव्यू में सुनीता ने अपने पति के रिश्ते पर सफाई दी है और बताया है कि हम दोनों के बीच सब ठीक है। उन्होंने कहा, ‘कोई हमें अलग नहीं कर सकता। कई लोग हमारा घर तोड़ना चाहते हैं, लेकिन मैं उन्हें ऐसा नहीं करने दूंगी।’
महिलाओं को दी नसीहत
साथ ही एक्ट्रेस ने महिलाओं को भी नसीहत दी है। उन्होंने कहा, ‘अपने पतियों में ध्यान रखो। आदमी क्रिकेट की तरह होते हैं कभी अच्छे तो कभी बुरे। मैं महिलाओं को कहना चाहूंगी कि अपने पतियों का हाथ ऐसे थाम कर रखें जैसे हमने रखा है। और अगर आप पकड़ नहीं सकती हैं तो उन्हें मारो।’
क्यों रहते हैं अलग?
दरअसल सुनीता ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपने पति से अलग रहती हैं। जिसके बाद विवाद गहरा गया था। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि दोनों अलग क्यों रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे दो घर हैं एक बंगला है और एक फ्लैट है। मैं और मेरे बच्चे फ्लैट में रहते हैं क्योंकि वहां मेरा मंदिर है। वहीं गोविंदा को ज्यादा बात करने की आदत है, वो 10 लोगों के साथ बैठकर बात करते हैं और हम कम बात करते हैं, क्योंकि ज्यादा बात करने से एनर्जी वेस्ट होती है। इसलिए हम अलग रहते हैं।’
यह भी पढ़ें: Khushi Kapoor के साथ रोमांस करेंगे Ibrahim Ali Khan, डेब्यू फिल्म का पोस्टर आया सामने