Govinda Sunita Divorce Rumors: हीरो नंबर, कुली नंबर 1 जैसी फिल्में देने वाले गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में आ गए हैं। गोविंदा और सुनीता के अलग होने की खबरों ने फैंस के बीच सनसनी मचा दी है, हालांकि अभी तक इन खबरों पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। गोविंदा और सुनीता की शादी टूटने की कगार पर है, ऐसी अफवाहें खूब उड़ रही हैं। मगर इन अफवाहों के बीच सुपरस्टार की वाइफ सुनीता का पुराना बयान चर्चा में आ गया है।
यह भी पढ़ें: Govinda-Sunita के डिवोर्स रूमर्स पर बोले Krushna Abhishek?
गोविंदा-सुनीता नहीं रहते साथ (Govinda Sunita Divorce Rumors)
गोविंदा और सुनीता आहूजा दोनों एक घर में नहीं रहते हैं और इस बारे में खुद पिंकविला के हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने खुद बताया था। तब सुनीता ने कहा था, हमारे पास 2 घर है, हमारे अपार्टमेंट के सामने एक बंगला है। फ्लैट में मैं और मेरे बच्चे रहते हैं। जबकि गोविंदा बंगले में रहते हैं और वो अपनी मीटिंग के बाद देर से आते हैं और उनको बात करना पसंद है, इसलिए वो 10 लोगों को इकट्ठा करते हैं और उनसे बैठकर बातें करते हैं। दूसरी और, मैं और मेरे बेटा और बेटी साथ रहते हैं, लेकिन हम लोगों शायद की एक दूसरे से बात करते हैं। मुझे लगता है कि ज्यादा बातें करने से ऊर्जा खत्म हो जाती है।
सुनीता आहूजा का पुराना बयान (Govinda Sunita Divorce Rumors)
सुनीता के गोविंदा से अलग रहने के खुलासे के बाद कपल की अलगाव की खबरों को हवा मिल गई थी। हालांकि उसके एक इंटरव्यू में गोविंदा से अलग होने की खबरों पर सुनीता ने रिएक्शन दिया था। शिरडी टुडे को दिए इंटरव्यू में इस साल की शुरुआत में सुनीता ने कहा था, ‘कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता। मुझे उसके साथ बहुत मज़ा आता है। ऐसे लोग हैं जो बाहरी लोगों से ज़्यादा घर तोड़ना चाहते हैं। मैं किसी को घर नहीं तोड़ने दूँगी। मैं जीतूँगी क्योंकि बाबा मेरे साथ हैं।’
आरती सिंह का रिएक्शन
कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा गोविंदा और मामी सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहों पर रिएक्शन दिया है। गोविंदा और सुनीता के डिवोर्स रूमर्स पर एक्टर के भांजे कृष्णा अभिषेक ने इन्हें बकवास बताया है और अब एक्टर भांजी आरती सिंह ने भी इन पर चुप्पी तोड़ी है। आरती ने कहा, ‘उन्होंने सालों से एक मजबूत और प्यार भरा रिश्ता बनाया है, तो वे तलाक कैसे ले सकते हैं? मुझे नहीं पता कि लोगों को ऐसी अफवाहें कहां से मिलती हैं, जो पूरी तरह से झूठी हैं।’
यह भी पढ़ें: Govinda क्या 37 साल बाद सुनीता से ले रहे तलाक? मैनेजर ने बताया खबर का सच