Wednesday, 6 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Ghaati Trailer: Anushka Shetty की ‘घाटी’ को मिली नई रिलीज डेट, मेकर्स ने ट्रेलर के साथ किया अनाउंस

Anushka Shetty Ghaati Trailer: अनुष्का शेट्टी की फिल्म 'घाटी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है।

Photo Credit- E24

Anushka Shetty Ghaati Trailer: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘घाटी’ पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। आज मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। 2 मिनट 5 सेकंड वाले इस ट्रेलर में अनुष्का छा गई हैं। किसी सीन में उनका किरदार सीधा-साधा दिखाया गया है, तो किसी में वह काफी दमदार किरदार में नजर आ रही हैं। यही नहीं उन्होंने कमाल के एक्शन भी किए हैं। इस पैन इंडिया फिल्म ‘घाटी’ के ट्रेलर रिलीज के साथ ही मेकर्स ने इसकी नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है।

मेकर्स ने बदली रिलीज डेट

अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘घाटी’ को कृष जगरलामुदी डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले वह पवन कल्याण की फिल्म हरी हारा वीरा मल्लू को डायरेक्ट कर चुके हैं, जो पिछले महीने जुलाई में ही रिलीज हुई थी। ‘घाटी’ पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। पहले ये फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी लेकिन अब इसे 5 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।

‘घाटी’ का ट्रेलर

अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘घाटी’ का ट्रेलर काफी सस्पेंस तरीके से शुरू होता है, जिसकी शुरुआत में आवाज आती है कि ‘अनाथ का मतलब नाथ होता है, है या नहीं… किसी को पता नहीं होता।’ इसके बाद एक सीन दिखाया जाता है, जो काफी खौफनाक है। अनुष्का को जेल में बंद दिखाया गया है और वह अपने हाथ पर जोर से हथौड़ा मारती हैं। ट्रेलर देखकर जाहिर हो रहा है कि इसमें अतीत से जुड़ी कुछ रहस्यमयी कहानी दिखाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Raghav Juyal ने Sakshi Malik को क्यों मारा थप्पड़? ट्रोलिंग के बाद वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी

‘घाटी’ के ट्रेलर पर कैसा रिस्पॉन्स?

‘घाटी’ के ट्रेलर को तेलुगु भाषा के अलावा हिंदी में भी रिलीज किया गया है, जिसे फिलहाल बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। खबर लिखे जाने तक इसे 7 घंटे में सिर्फ 1 हजार के करीब व्यूज मिले हैं। हालांकि तेलुगु भाषा में ट्रेलर को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बाहुबली के बाद ‘घाटी’ अनुष्का शेट्टी की दूसरी पैन इंडिया फिल्म है, जिसमें उनके अलावा विक्रम प्रभु भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।

First published on: Aug 06, 2025 07:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.