‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो में टीवी के जाने-माने कंटेस्टेंट्स अपनी कुकिंग से ऑडियंस के साथ-साथ जजेस का दिल जीत रहे हैं। वहीं हाल ही के एपिसोड में शो में कंटेस्टेंट्स ने भंडारे के लोगों के लिए खाना बनाया। अनुपमा फेम गौरव खन्ना साईं बाबा के भंडारे में भक्तों को खाना परोसते नजर आए। वहीं भक्तों ने गौरव से बातचीत भी की और उन पर काफी प्यार भी लुटाया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Sikandar X Review: कैसी है सलमान खान-रश्मिका मंदाना की ‘सिकंदर’, पढ़ें रिव्यू
कंटेस्टेंट्स ने बनाया 500 लोगों का खाना
दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड में जजेस ने कंटेस्टेंट्स को नया चैलेंज दिया है। इसमें सभी कंटेस्टेंट्स को भंडारे के लिए 500 लोगों का खाना बनाना है। वहीं मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है इसमें कंटेस्टेंट साईं भंडारे में खाना परोसते नजर आ रहे हैं। उस दौरान जिस कंटेस्टेंट ने भक्तों की वाहवाही बटोरी वो कोई और नहीं बल्कि गौरव खन्ना ही थे।
गौरव पर भक्तों का आर्शीवाद
गौरव खन्ना ने खाना परोसते हुए भक्तों से बातचीत भी की। गौरव ने एक भक्त से पूछा, ‘आप लोग तो बहुत जाते होंगे न शिरडी के दर्शन करने।’ इस पर भक्त ने कहा कि हमको यहीं शिरडी मिला है। साथ ही एक भक्त ने कहा कि गौरव आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, हमारा आशीर्वाद आपके साथ है। वहीं गौरव ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि ये सब साईं बाबा की कृपा है। वहीं वीडियो में कईं बुर्जुग भक्त गौरव को आर्शीवाद दे प्यार लुटाते भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वहीं गौरव के फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
टॉप 6 फाइनलिस्ट कौन?
बता दें सेलेब्रिटी मास्टरशेफ अपने अंतिम पड़ाव के करीब आ गया है। वहीं शो को उनके टॉप 6 फाइनलिस्ट भी मिल गए हैं। इनमें तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, फैसल शेख, राजीव अदातिया और अर्चना गौतम शामिल हैं। जल्द ही आप इसका फिनाले देखते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: ‘NRI ने की थी मारपीट…’, सैफ अली खान के होटल विवाद पर अमृता अरोड़ा की गवाही; जानें पूरा मामला