Divya pahuja murder case: 2024 की शुरुआत में पंजाब की फेमस मॉडल और गैंगस्टर संदीप गाडौली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहूजा का मर्डर हो गया था। दिव्या को गुरुग्राम के ‘द सिटी बार होटल’ में गोली मारा गया और उसके बाद उसकी लाश को पटियाला के पास भाखड़ा नहर फेंक दिया गया था। इसक केस में 40 से अधिक गवाह बनाए गए थे। इस केस के मुख्य आरोपी ने अब दिव्या को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
पैसों के लिए अभिजीत को ब्लैकमेल कर रही थी दिव्या
2016 में गैंगस्टर संदीप गाडौली के एनकाउंटर के बाद दिव्या को भी जेल से बाहर आ गई थी। अभिजीत के अनुसार दिव्या और उसका अवैध संबंध था, जिसके कारण वो उसे ब्लैकमेल करती थी। परिवार को पता न चले इसलिए अभिजीत दिव्या 3 लाख 40 हजार रुपए और एक मोबाइल दे चुका था। इसके बावजूद दिव्या उसे ब्लैकमेल कर रही थी।
हत्या करने वाले ने किए चौंकाने वाले खुलासे
अभिजीत ने खुद कबूला था कि दिव्या पर उसने ही गोली चलाई है। इतना ही नहीं अपने होटल के दो स्टाफ के साथ मिलकर उसने ही उसकी लाश को ठिकाने लगाया था। हत्या के तीन महीने बाद अब अभिजीत ने दिव्या को लेकर खुलासा किया है कि वो समलैंगिक थी।
दिव्या ने अभिजीत से की थी लड़की की डिमांड
अभिजीत ने बताया कि दिव्या जब 2 जनवरी को उसके होटल में आई तो उसने खुद कमरे में जाकर अभिजीत को बताया कि वो समलैंगिक है और उसे एक लड़की चाहिए। इसके बाद ही उसने मेधा को कॉल करके बुलाया। दिव्या जब फिर उसे पैसे के लिए परेशान करने लगी तो उसने उसपर गोली चला दी। अभिजीत ने अपनी गर्लफ्रेंड और मॉडल दिव्या के मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे कर हर किसी को हैरान कर दिया है।
यह भी पढ़ें: R. Madhavan को-स्टार का अचानक निधन, सबको हंसाने वाले एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा