Thursday, 2 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ से ‘द मेकिंग ऑफ द महात्मा’ तक, देखें महात्मा गांधी की लाइफ पर आधारित ये फिल्में

Gandhi Jayanti Special: 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती,इस खास मौके पर आपको महात्मा गांधी की लाइफ पर बनी कुछ बेहतरीन फिल्में के बारे में बता रहे हैं. आइए डालते हैं फिल्मों की लिस्ट पर एक नजर

Gandhi Jayanti Special
देखें महात्मा गांधी की लाइफ पर बनी ये फिल्में (photo source- social media)

Gandhi Jayanti Special: महात्मा गांधी एक बहुत ही प्रसिद्ध व्यक्ति थे.उन किस्से आज भी हमारे बीच मौजूद है. उनकी लाइफ पर कई फिल्में बनी हैं जिनमें उनकी लाइफ, उनके स्ट्रगल, उनके अलग विचार उनकी निजी जिंदगी को दिखाया गया है. इन फिल्मों को देख कर आप महात्मा गांधी की विचारधारा को और भी करीब से समझ पाएंगे. इस लिस्ट में ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ से लेकर ‘गांधी माय फादर’ जैसे फिल्मों के नाम शामिल हैं.

Gandhi Godse Ek Yudh

फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ साल 2023 में रिलीज हुई हिस्टोरिकल फिल्म है. फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी ने किया था. फिल्म की कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है, जिसमें महात्मा गांधी नाथूराम गोडसे द्वारा किए गए हमले से बच जाते हैं. जिसके बाद वो तय करते हैं कि वो गोडसे को माफ कर देंगे. इतना ही नहीं वो नाथूराम के साथ घुलने-मिलने का भी फैसला लेते हैं. दीपक अंतानी ने फिल्म में महात्मा गांधी और चिन्मय मंडलेकर ने नाथूराम गोडसे का किरदार निभाया था.

Gandhi, My Father

फिल्म ‘गांधी माय फादर’ साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में महात्मा गांधी और उनके बड़े बेटे हरिलाल गांधी के बिगड़े हुए रिश्ते को दिखाया गया है. फिल्म हरिलाल गांधी की बायोग्राफी पर बेस्ड है.फिल्म में महात्मा गांधी का किरदार दर्शन जरीवाला ने निभाया था. वहीं हरलाल गांधी के रूप में अक्षय खन्ना नजर आए थे.फिल्म की शूटिंग साउथ अफ्रीका से लेकर इंडिया के शहर मुंबई और अहमदाबाद में की गई थी. इस फिल्म को आप ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर देख सकते हैं.

Gandhi

एपिक बायोग्राफिकल फिल्म ‘गांधी’ साल 1982 में रिलीज हुई थी. कोलंबिया पिक्चर्स के द्वारा ये फिल्म इंडिया में में 30 नवंबर 1982 को, यूनाइटेड किंगडम में 3 दिसंबर को पूरे अमेरिका में 8 दिसंबर को रिलीज की गई थी. फिल्म में महात्मा गांधी की लाइफ और आजादी के लिए उनके आंदोलनों की गाथा को बखूबी दिखाया गया है, जिसके लिए उन्हें दर्शकों से खूब सराहना भी मिली थी. फिल्म का डायरेक्शन रिचर्ड एटनबरो ने किया था. ये फिल्म ‘अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट’ में इंस्पायरिंग मूवीज के लिए 29 वां रैंक पर है. इसे आप नेटफ्लिक्स और जियो हॉटस्टार पर देख सजते हैं.

The Making of the Mahatma

श्याम बेनेगल के डायरेक्शन में बनी बायोग्राफिकल फिल्म ‘द मेकिंग ऑफ द महात्मा’ साल 1996 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी में महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका में बिताए 21 सालों की शुरुआती दिनों को दिखाया गया है. ये फिल्म फातिमा मीर की बुक ‘द अप्रेंटिसशिप ऑफ ए महात्मा’ पर बेस्ड है. फिल्म में राजित कपूर ने महात्मा गांधी का किरदार और पल्लवी जोशी ने उनकी पत्नी कस्तूरबा गांधी का किरदार निभाया था.

First published on: Oct 01, 2025 10:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.